Friday, April 29, 2011

बाबु स्वावलम्बी हो रहा है...

वैसे तो खाना खाने की प्रेक्टिस बहुत दिनों से चल रही थी.. पर खाना खत्म करने में तो मदद की जरुरत होती ही थी... अब मेज कुर्सी पर बैठ खुद ही खाना खाने लगा हूँ.... कम गिराते हुए....  विश्वास न हो ये देखो....




बोलो शाबाश!!!!

Wednesday, April 27, 2011

अब स्कुल एन्जॉय करता हूँ....

आजकल ब्लोगिंग की छुट्टी है... क्योकि मेरी स्कुल शुरू हो गई...  स्कुल में एडजस्ट होने में बहुत समय लगा... पर अब तो मुझे शाम में भी स्कुल जाना होता है.. और छुट्टी के दिन भी...

पापा हैती में है.. तो आजकल मम्मा स्कुल छोडती है... और मैं कार का गेट खोल कर स्कुल के गेट में चला जाता हूँ...





बाय!! बाय!!

कुछ दिनों में "आदित्य" तीन साल का होने वाला है... इस बार बर्थडे पार्टी स्कुल में होगी और थोड़ी सी घर पे और  'बाबा' के आने पर बड़ी पार्टी!!

Related Posts with Thumbnails