सफारी वर्ड बैकोक से करीब ३० किमी दूर है, एक घंटा लगता है.. सुबह १० बजे खुलता है.. (सप्ताहांत में सुबह ९ बजे).... इस रविवार को हमने सफारी वर्ड घूमने का प्लान बनया था... और सुबह सुबह तैयार होकर ९ बजे घर से निकल लिए..
प्रेक्सेद दीदी को भी वहाँ घूमना था... हम पहले दीदी के घर गए.. और वहाँ से गाड़ी में मस्ती करते करते पहुँच गए सफारी वर्ड....
|
ये है दीदी... |
सफारी वर्ड के दो हिस्से है, सफारी पार्क और मरीन पार्क ...हम पहले मरीन पार्क गए.. यहाँ बहुत सारे बर्ड्स और एनिमल्स है.. और हाँ फिश भी है.. और डोल्फिन भी...
|
मरीन पार्क के गेट पर ये तोते हमारा स्वागत कर रहे थे.... |
|
ये देखो तोतो ने ऊ छुक छुक बना दी... |
मरीन पार्क काफी बड़ा है.. वहाँ दिन भर कई तरह के शो होते है... और ज्यादातर शो एक बार ही होते है... तो आपको शो का समय ध्यान में रख कर घूमना होता है.... और आप ज्यादा नहीं चल सकते तो ये गाड़ी है न..
हमने सारे शो नहीं देखे.. ज्यादा समय सभी बर्ड्स और एनिमल्स को देखने मे लगाया.. फिर भी ये तीन शो मिस नहीं कर सकते.. पहला था ओरंगुटान शो... ये मंकी मस्त फाईट करते है.. बहुत समझदार होते है...
ये देखो ये वाला मंकी जीत गया...
फिर हमने कुछ बर्ड देखे... ये ईगल कैसे देख रही है...
और वहाँ जिराफ भी है... "मैं जिराफ को खाना नहीं खिलाता...."
ये सील देखने के लिए मुझे कितना झुकना पड़ा न.... इस फोटो में गेबरियल अंकल और मेगरिता आंटी भी है.. दीदी के मम्मु पापा
ये देखो.. कैसे सो रहा है... मैं इसका नाम भूल गया.. आपको पता है?
फिर हम देखने गए एलिफेंट शो.. ये देखो.. हाथी कैसे खड़े है...
और ये हाथी तो पेंटिग भी बनाता था... पता है इस हाथी ने बाबा की मसाज की थी.. और बाबा को ये पेंटिग गिफ्ट मिली थी...
और फिर मैं हाथी पर बैठ गया..
वहीँ पार्क में है "एग्ग वर्ल्ड" बहुत तरह के अंडे..
ये है ओस्ट्रिच का अंडा.. देखो कितना बड़ा है....
अब मरीन वर्ल्ड का सफर समाप्ति पर था... बहुत गर्मी हो रही थी... कुछ खा पीकर हम पहुंचे.. डोल्फिन शो देखने...
डोल्फिन सुन्दर सुन्दर डांस कर रही थी... उछल रही थी.. बहुत मस्त था.. शो.. और ये है डोल्फिन किस...
ये देखो डोल्फिन कैसे रिंग में से निकल रही है...
आप देखिये इस डोल्फिन को.. बाल के साथ खेलते... मैं चला सोने... वापस उठ कर सफारी पार्क भी तो घूमना है...
कल मिलते है.... सफारी पार्क में... ज़रा बताना मेरे ब्लॉग का नया डिजाइन कैसा है?
(Tag: safari world, safari park marine park, bangkok, Thailand, amazing Thailand)