अगर दिल्ली में होते तो अब तक आदि जरुर कोई न कोई प्ले ग्रुप ज्वाइन कर चुका होता....पर बैंकोक में आने से ये मामला लटक गया... अप्रेल में एक दो स्कुल देखे.. काफी अच्छे थे.. पर काफी महंगे थे.. काफी महगें मतलब सोच से परे.. चूँकि अभी बैंकोक में केवल सितम्बर तक रुकना तय है.. इसलिए वो इरादा बदल दिया.. कुछ और स्कूलों के बारे में सूना.. पर देख नहीं पाए.. यहाँ के राजनितिक हालत ठीक नहीं थे.. तो कार्यक्रम फिर स्थगित हो गया... अब एक प्लेग्रुप देखा है.. अच्छा है.. घर के पास में ही है.. और बहुत रचनात्मक है.. वैसे तो आदि को प्ले ग्रुप की जरुरत नहीं है.. पर यहाँ उसके हमउम्र बच्चे ज्यादा नहीं है.. तो वो ज्यादा सोस्लाईज नहीं हो पा रहा.. सोच रहे है अगर ३-४ घंटे स्कुल जाएगा तो कुछ दोस्त बनाएगा.. मम्मी पापा के अलावा भी लोगों से मिलेगा... कुछ नया सीखेगा.. और स्कुल में दूसरे बच्चों को भी कुछ सिखा कर आएगा... :)
१ जुलाई को टीचर से मिलना है.. आदि को लेकर... और सब ठीक रहा तो ६ जुलाई से आदि स्कुल जाएगा....
स्कुल की बात सुन कर आदि भी बहुत खुश है.... और हम तो है ही...
वाह आदि, अब तो स्कूल की तैयारी...खूब मजे करना.
ReplyDelete_______________________
'पाखी की दुनिया' में 'कीचड़ फेंकने वाले ज्वालामुखी' जरुर देखें !
अबे आदि यार छोड इस प्ले ग्रुप को, ऎसा कर तु मुझे, समीर अकंल को ओर ताऊ को बुला ले, हम भी तेरे जेसे ही बन जायेगे, ताऊ से नयी नयी ठगी की बाते सीखना, समीर अकंल से कवितये सीख लेना, ओर मेरे साथ खुब खेलना
ReplyDeleteअब स्कूल की बातें ब्लॉग से बताईये आदि गुरु ।
ReplyDeleteवाह बेटा, अभी तक तो स्वीमिंग कर रहे थे और अब स्कूल जाने की तैयारी. बढ़िया है बढ़िया है. स्कूल जाना और खूब मन लगा कर पढना. बहुत बहुत शुभकामनाये.
ReplyDeletebest of luck
ReplyDeleteअरे वाह .. अब तो प्रतिदिन आदि के सकूल की बातें भी सुनने को मिलेगी !!
ReplyDeleteतो अब स्कूल की बातें ब्लॉग पर और ब्लॉग की बातें स्कूल में :)
ReplyDeleteअरे वाह भाई हमारा आदि बड़ा हो गया स्कूल जायेगा ! हमें बहुत अच्छा लग रहा है जानकर !
ReplyDeleteतो अब खेलने के दिन गये? बेता अब पता चलेगा जब भारी बस्ता उठाना पडेगा। मगर हमारा आदि बहुत होशियार है। आशीर्वाद बहुत नाम कमाओ।
ReplyDeleteबेटा हलके हलके फ़स रहे हो और तुम हस रहे हो .
ReplyDeleteहमारे जमाने मे शायद ही ऎसा कोई बच्चा हो जो बिना रोये स्कूल गया हो और आज शायद ही कोइ ऎसा बच्चा हो जो रोके स्कूल जा रहा हो
Good Luck Adi, Have an enjoyable time at school and do tell us the stories of your school
ReplyDeleteसुन्दर लेखन।
ReplyDeletebest of luck
ReplyDelete