आजकल स्वीमिंग काफी रेगुलर है.. थोड़ी बहुत सीख भी गया हूं.. पानी से दोस्ती हो गई और पूल से प्यार... अब आजाद मछली जैसे पूल के एक कोने से दूसरे कोने में.. छोटे पूल से बड़े पूल में तैरता हूं.. स्वीमिंग शुरू हुई थी कन्याकुमारी में.. बाबा हाथ पकड़ कर पानी में घुमाते थे.. मैं बाबा का हाथ पकडता था या बाबा मेरा... डर मुझे लगता था या बाबा को...पता नहीं... बैंकोक आने पर पहले दिन भी ये ही हाल था.... मेरे लिए एक ट्यूब आया था पर मुझे ट्यूब कम पसंद था... बाबा हाथ पकड़ कर छोटे पूल में घुमाते थे.. फिर एक दिन मेरा जैकेट आया.. फिर क्या था.. पहले दिन हाथ छुटा.. और अगले दिन पूल.. मतलब छोटे पूल से बड़े पूल में... और अब तो.. अब क्या.. फोटो नहीं देखोगे?
हमारा पूल.. डोल्फिन वाला... ऐसे दिखता है हमारी बालकानी से... |
चलें पूल में... |
ये गया... |
Add caption |
चलते है पूल के बीच में.. |
ये लो आ गया.. |
आप भी आ जाओ... |
आ चल डूब के देखें... |
वाह क्या बात है मुझे तो तुम भी नन्ही खूबसूरत डालफिन लग रहे हो :)
ReplyDeleteउस्ताद बनते जा रहे हो.. मुझे कब सिखाओगे? :)
ReplyDeleteबढ़िया है आदि. मैं भी यहाँ समुद्र में स्विमिंग का मजा लेते रहती हूँ.
ReplyDelete________________
'पाखी की दुनिया' में 'पाखी का लैपटॉप' जरुर देखने आयें !!
bahut achhe.
ReplyDeleteशाबास, अगले ब्लॉग में अब फ्लोटर उतार के प्रयास करना ।
ReplyDeleteadi sae jalan ho rahee haen
ReplyDeletedilli mae garmi haen aur adi masti kar rahaa haen
हमें भी तैरने दो, तो मैं भी आ जाऊँ।
ReplyDelete---------
क्या आप बता सकते हैं कि इंसान और साँप में कौन ज़्यादा ज़हरीला होता है?
अगर हाँ, तो फिर चले आइए रहस्य और रोमाँच से भरी एक नवीन दुनिया में आपका स्वागत है।
शाबास ! लगे रहो आदि ,
ReplyDeleteबड़ा होकर माइकल फेल्प्स और इयान थोर्पे का रिकॉर्ड तोड़ देना
हमको तो नहीं आता तैरना....सिखाओ कभी हमको भी :)
ReplyDeleteधमने तो अपने गाँव के छोटे से तालाब मे सीखी थी । क्या तुम ने कभी तालाब देखा है? बहुत सुन्दर तस्वीरें लगे रहो। आशीर्वाद।
ReplyDeleteबाह बेटा!
ReplyDeleteतैरने का आनन्द ही कुछ और है!
बहुत सुंदर बेटे कुछ दिनो बाद वायू पर बांध कर तेरना ओर फ़िर अपने आप तेरना आ जायेगा, बहुत सा प्यार बेटे
ReplyDeleteवाह ! क्या बात है :)
ReplyDeleteवाह बहुत सुंदर.
ReplyDeleteकितना रिस्क २ साल का बच्चा पापा का प्यारा |
ReplyDeleteबड़े हो के तैर लेना समुन्द्र पड़ा है सारा तुम्हारा ||
आदी हमें भी तुम छोटी सी डोल्फ़िन लग रहे हो, क्यूट्…॥लगे रहो
ReplyDelete