बाय बाय से पहले बात मटर भैया की
दिल्ली में एक मटर भैया थे... मटर भैया सफल का एक बूथ चलाते है.. सेक्टर १२ द्वारका में मेरे पुराने घर के पास.. हम हर रोज शाम को वहाँ जाते थे... दूध लेने और फल सब्जी लेने... और भैया मुझे अच्छे मटर छांट छांट कर खिलाते थे... मटर भैया दूसरे ग्राहकों को इंतजार करने के लिए कह कर मुझे मटर खिलाने में मशगुल हो जाते.... एक बार बाय बाय करते हुए उन्होंने एक डोगी का पाँव अपने हाथ से पकड़ कर हिला दिया... और मैंने तुंरत डोगी की बाय बाय सीख ली... और बैंकोक आने से पहले जब हम मटर भैया को बाय बाय करने गए....तो मटर भैया भावुक हो गए बोले...."जा आदि तुझे कोई और मटर भैया मिल जायेंगे....."
और ये है छोटी सी क्लिप (१५ सेकंड) बाय बाय की...
हा हा!! दोगी बाय बाय कहीं कर मत देना किसी को... :) मजेदार सीखे हो!!
ReplyDeleteसमीर अंकल की बात ध्यान रखना :)
ReplyDeleteमटर भैया।
ReplyDeleteओ हो हो।
ओये हीरो के मटर भैया फिर से मटर खिलाएंगे जब हीरो वापस आएगा ना
ReplyDeletelove ya
बेटा आदि क्लिप तो हम देख नहीं पाये इसलिए समीर अंकल पर भरोसा कर रहे हैं :)
ReplyDeleteha ha ha... mast adi..
ReplyDeleteसॉरी आदी, हमारे सेट पे भी क्लिप नहीं चल रहा है।
ReplyDelete--------
ब्लॉगवाणी माहौल खराब कर रहा है?
हा..हा..हा... खूब मजेदार रही ये तो !!
ReplyDelete