Thursday, June 10, 2010

डोगी की बाय बाय..

बाय बाय से पहले बात मटर भैया की

दिल्ली में एक मटर भैया थे... मटर भैया सफल का एक बूथ चलाते है.. सेक्टर १२ द्वारका में मेरे पुराने घर के पास..  हम हर रोज शाम को वहाँ जाते थे... दूध लेने और फल सब्जी लेने... और भैया मुझे अच्छे मटर छांट छांट कर खिलाते थे... मटर भैया दूसरे ग्राहकों को इंतजार करने के लिए कह कर मुझे मटर खिलाने में मशगुल हो जाते....  एक बार बाय बाय करते हुए उन्होंने एक डोगी का पाँव अपने हाथ से पकड़ कर हिला दिया... और मैंने तुंरत डोगी की बाय बाय सीख ली... और बैंकोक आने से पहले जब हम मटर भैया को बाय बाय करने गए....तो मटर भैया भावुक हो गए बोले...."जा आदि तुझे कोई और मटर भैया मिल जायेंगे....."

और ये है छोटी सी क्लिप (१५ सेकंड) बाय बाय की...

8 comments:

  1. हा हा!! दोगी बाय बाय कहीं कर मत देना किसी को... :) मजेदार सीखे हो!!

    ReplyDelete
  2. समीर अंकल की बात ध्यान रखना :)

    ReplyDelete
  3. ओये हीरो के मटर भैया फिर से मटर खिलाएंगे जब हीरो वापस आएगा ना

    love ya

    ReplyDelete
  4. बेटा आदि क्लिप तो हम देख नहीं पाये इसलिए समीर अंकल पर भरोसा कर रहे हैं :)

    ReplyDelete
  5. सॉरी आदी, हमारे सेट पे भी क्लिप नहीं चल रहा है।
    --------
    ब्लॉगवाणी माहौल खराब कर रहा है?

    ReplyDelete
  6. हा..हा..हा... खूब मजेदार रही ये तो !!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails