Wednesday, October 6, 2010

मैं सो रहा था... मेरी साइकिल इंडिया चली गई..

मम्मु  और बाबा कहते है साइकिल में मेरे प्राण बसते है.. जहां भी साइकिल दिखे.. जिसकी भी हो मुझे जरुर चलानी होती है.. चाहे कारर्फोर (Carrefour) में हो या टेस्को में, डिस्प्ले में रखी सारी साइकिल मुझे जरुर चलानी होती है..  और तो और इस बार तो नाईट बाजार में रखी एक गुडिया की साइकिल भी मैंने चला डाली..   कितनी प्यारी है मुझे साइकिल...

पर 29 सितम्बर को पेकिंग शुरू होने के बाद मैं सो कर उठा तो पता चला मेरी साइकिल गायब हो गई..   ये देखो मेरी साइकिल कैसे जा रही है...






जल्द ही मुझे समझ आ गया की मेरी साइकिल इंडिया चली गई है.. साइकिल मैं आ रहा हूँ....

29 comments:

  1. साइकिल इंडिया चली गई .... सोते समय क्या साईकिल के पैक होने की फोटो ली थी ..हा हा . अरे वाह क्या बात है आदि जी ...

    ReplyDelete
  2. तुम्हारे पास तो फिर भी मम्मु और बाबा है सोचो अकेली साईकिल पर क्या बीत रही होगी.. जल्दी जाओ आदि जल्दी

    ReplyDelete
  3. your cycle sent a mail to me its missing you adi boy

    ReplyDelete
  4. अब पता चला जो सोवत व वो खोवत है !
    आगे से ध्यान रखना , सोना नहीं , और साईकिल पर बैठकर ही जहाज में सवार होना |

    ReplyDelete
  5. आजा भाई आजा।
    अगर नहीं मिली तो दूसरी दिला देंगे।

    ReplyDelete
  6. अब तुम भी आ जाओ आदि...साईकिल तो इंडिया आ ही गया है..

    ReplyDelete
  7. आदि को इंडिया से अब साइकल बुला रही है.

    ReplyDelete
  8. :-) koi baat nahi, thode dino ki baat hai... aur haan... tumhaara 7 min ka video nahi dikha... phir se bhejo...

    ReplyDelete
  9. चलिए........ आगे से संभल कर रहियेगा.....
    वैसे आप भी आ रहे हैं न साइकिल के पीछे-पीछे.......

    ReplyDelete
  10. welcome home . साईकिल के लिये ही सही अपने देश आजा आदि अब तो आज़ा

    ReplyDelete
  11. जब साइकिल आ गई तो तुम भी आ जाओ

    ReplyDelete
  12. चल भारत आ फ़िर अपनी साईकिल पा कर हेरान होगा:)

    ReplyDelete
  13. ऐ असिस्टैंट ! प्रमोशन माँग ।

    ReplyDelete
  14. कोई बात नहीं. फिर मिलने ही वाली है साइकिल...कुछ दिन की ही बात सही

    ReplyDelete
  15. दूसरी किराये पर ले आइये।

    ReplyDelete
  16. चलो तो जल्दी से पहुचो अपनी साइकल के पास :)
    नन्ही ब्लॉगर
    अनुष्का

    ReplyDelete
  17. जल्दी वापस आओ उसे तुम्हारा इंतज़ार है !

    ReplyDelete
  18. आदि के पहले ही साईकिल पहुँच कर इन्तजार कर रही है आदि का...चले आओ!!

    ReplyDelete
  19. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  20. चले आओ अकेली है साईकिल तुम्हा्री।
    कब आ कर आदि करोगें सवारी ।
    प्रतीक्षा मे साईकिल दुखी हो रही है,
    बेवक्त जंग खा के जाये ना मारी।;))

    ReplyDelete
  21. अरे वाह!
    आदि तो सपने भी देखने लगा है!
    --
    आपकी इस पोस्ट की चर्चा
    बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/21.html

    ReplyDelete
  22. अब तो आदि की सायकिल इण्डिया में आदि का इंतजार कर रही होगी...

    ReplyDelete
  23. KHUD KO BACHCHE KI JAGAH RAKH KAR LIKHANA,BACHPAN MEN JINA HAI...ISSE BAHAR AAKAR BHI LIKHO,TO AAPKI PRATIBHA BHI PATA LAGEGI...

    BLESSINGS TO AADITYA.

    ReplyDelete
  24. bade din hue, koi khabar nahi... cycle mili ya nahi... mundan ke baad aapke baal bahut yaad aayenge... have a lot of fun in the mundan ceremony... lots of love and God bless always

    ReplyDelete
  25. साइकिल तो आ गई तुम कहा हो आदि

    ReplyDelete
  26. आदी भैया की बी (साइकिल)कौन लेगया ?

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails