Wednesday, June 16, 2010

सफारी वर्ड आगे की सैर (Safari World)

कल हमने आधा सफारी वर्ड मतलब की मरीन पार्क घुमा .. आज चलते है.. सफारी पार्क में...

मरीन पार्क में डोल्फिन का शो देखते देखते मैं सो गया... अब क्या करते.. मैं सोता रहता और पापा मम्मी सफारी पार्क घूम लेते.. पर अगर मैं ही नहीं घूमा तो... आखिर वो मुझे घूमाने के चक्कर में ही तो घूम रहे है... तो तय हुआ की मुझे थोड़ी देर सोने दिया जाए और फिर सफारी वर्ड घूमा जाए... ३०-४० मिनिट की पावर नेप लेकर मैं तैयार था सफारी पार्क जाने के लिए.... और तब तक हमारी गाड़ी भी आ गई... 

लगभग तीन बजे.. हम चल पड़े सफारी पार्क की और... ये बिलकुल जंगल सफारी का अनुभव करने जैसा है... खुला जू.. अपनी गाड़ी में घूमते हुए बहुत सारे जन्तुओ को करीब से देख सकते है.. आप भी करीब से देखिये ये सुन्दर सुन्दर एनिमल्स....










ये आदि जेबरा देख रहा है..

ये हिरण बिलकुल हमारी गाड़ी के पास आ गया....






ये देखो हिरण कैसे लाइन से जा रहे है...



हाँ आप सही देख रहे है... ये शेर ही है....





शेर खा पीकर आराम कर रहे है...

और ये बंगाल टाईगर...

टाईगर और शेर साथ साथ आराम कर रहे है...





ये मोर हमें देख कर डांस करने लगा.....


कैसा लगा.. सफारी वर्ल्ड..

(Tag: safari world, safari park marine park, bangkok, Thailand, amazing Thailand)

7 comments:

  1. वाह आज के फ़ोटो तो बहुत ही लजवाब हैं :)

    ReplyDelete
  2. अरे वाह..मझा आ गया आदि के साथ घूम कर...हिरन प्यार करने आया....शेर नहीं आया क्या आदि को प्यार करने... :)

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छा लगा सुन्दर सुन्दर फोटो !

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब ! सफारी की सैर कराने के लिए धन्यवाद !
    एक बात बताना चाहूँगा, कृपया अन्यथा न लें , इतने अच्छे और दुर्लभ फोटो अगर डार्क आयेंगे तो बहुत ख़राब लगता है ! इसका कारण, रोशनी की तरफ कैमरे के लैंस को न रखें अगर मजबूरी तो दिन में भी फ्लेश प्रयोग करें ...फोटो ख़राब नहीं होगा !

    ReplyDelete
  5. अद्वितीय और मनभावन होने के कारण
    चर्चा मंच पर

    ख़ुशबू के छोड़ें फव्वारे!

    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!
    --
    आदित्य पर अब तक की सबसे अच्छी पोस्ट!

    ReplyDelete
  6. मनभावन होने के कारण
    "सरस पायस" पर हुई "सरस चर्चा" में
    इन्हें देख मन गाने लगता!
    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails