Wednesday, December 2, 2009

बाबु ये तो गिरने वाली हरकत है...

टेबल हल्की है और मेरे खेलने के लिये perfect..  जब मुड़ होता है इसे पल्टी मार कर खेलना शुरु.. आदि बाबु एसे दम लगाओगे तो गिर जाओगे.. जरा संभल के मेरे दोस्त..





डांट लगाओ आदि को आज...

20 comments:

  1. आदि ! ये इतनी हल्की फुल्की टेबल अब तक बच कैसे रही है टूटी क्यों नहीं ,लगता है तू इस पर पूरी जोर तरह से आजमाइस नहीं कर रहा |

    ReplyDelete
  2. अले, बाल कितने बड़े कर लिए हो...झबरु सिंग जी!! बड़ी मुश्किल से पहचाने इत्ते दिन बाद!! :)


    हा हा!!

    ReplyDelete
  3. अरे अभी तक गिरे नहीं .. संतुलन बहुत अच्‍छा है तुम्‍हारा !!

    ReplyDelete
  4. अपने हिसाब से उसे उलट पलट कर खेलने में वो टूट न जाय ! स्म्हाल कर ।

    ReplyDelete
  5. खेल का खेल ...
    अच्छा ...........

    ReplyDelete
  6. जरा अपने दांत बचाके!

    ReplyDelete
  7. अरे ये तो बहुत गन्दी बात है , टेबिल हलकी है , आदि बेटा चोट लग जाएगी !

    ReplyDelete
  8. कुछ नही होगा खेलते रहो , मजबूत बनोगे एसे ही .

    ReplyDelete
  9. ये बढिया है बेटा, लगा रह.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. अबे हेल्म पहन कर बेटा, ओर अपने चार दांतो का भी ख्याल रख ना.... चल लगा रह अपने काम मै

    ReplyDelete
  11. बच्चे को सब माफ़ी है...
    वो चाहे तो घर को पलट दे, टेबल क्या चीज है...

    ReplyDelete
  12. वेरी गुड………………

    ReplyDelete
  13. ha ha ha ha ha keep it up hero bravo....

    love ya

    ReplyDelete
  14. खेलते रहो पर संभल कर ताकि तुम्हें चोट न पहुंचे!

    ReplyDelete
  15. :) लगे रहो पर संभल कर

    ReplyDelete
  16. ये वाला टेबल तो मेरे पास है.. मेरे घर कब आये थे तुम??

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails