मुझे पता है आप बहुत दिनों से चिडियाघर नहीं गये हो.. तो कुछ फोटो आपके लिये ले आया हूँ.. फोटो देख लें पर असली मजा तो वहीं जाकर देखने में है..
सैर की शुरुआत हुई बत्तख देख कर.. और उसके बाद तो बहुत सारे birds और animals..
ये है सफेद मोर..
ये है हिरन..
और ये है सफेद हिरन..
ये सुन्दर पक्षी कौन है.. मम्मी बताओ जऱा
ये तो दरियाई घोड़ा है..
ये बन्दर..
वहां देखो कौन है…. दिख रहा है… होSSSSS
ये रहा शेर…..
वो देखो बाबा “मगरमच्छ”
ओर ये भालू तो सो रहा है…
ये तेंदुआ
बाबा ऊधर देखो!!! वो क्या है?
सफेद शेर
घूम लिये न पूरा चिडियाघर.. पर आप सोच रहे होगें इतना बड़ा चिडियाघर आदि कैसे घूमा होगा.. थक गया होगा न.. ? अरे मैं पैदल थोड़ी न घूमा.. ये देखो.. चिडियाघर में घूमने के लिये एक कार भी थी…
और कार से उतर कर.. “बाबा”
वैसे तो बहुत मजा आया पर वहाँ थोडी सी.. बू.. आ रही थी.. कोई बात नहीं.. नाक बंद कर सकते है… और अगर आपको घूमना है तो ये रहा नक्शा…
पसंद आया?
चिडियाघर तो सारे बच्चे बहुत पसंद करते ही हैं .. बडे होने के बावजूद हम भी पसंद करते हैं .. बहुत अच्छी लगी तुम्हारे द्वारा करवायी गयी यह सैर .. पर इत्ती छोटी सी उम्र में तुम्हे बदबू कैसे महसूस हुई !!
ReplyDeleteaha maja aa gaya ghum ke , rudra bhi ghum liya tumhare saath , yahan chidiyaghar nahin hai naa:(
ReplyDeleteपापा की गोद में दिल्ली दर्शन..! बिलकुल मेरी तरह...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया!
ReplyDeleteआज तो हमने भी आदि के साथ
चिड़ियाघर घूम लिया!
वाह खूब सैर करवा दी आपने हमें भी साथ साथ आदि जी
ReplyDeleteये बहुत जोरदार रहा..वाकई मुद्दते हुई चिडियाघर में सैर किये हुये.आज तूने करवा दी..मजा आगया,
ReplyDeleteरामराम.
ओये एक बात बता. तूने कौन सा जानवर सबसे ज्यादा बार दिखाया?
ReplyDeleteबता...चल नहीं बताना?
मैं बता देता हूँ.
इंसान ...
अरे भाई, इन्सान भी तो एक जानवर ही है.
अरे बाप रे इतने सारे पक्षी जानवर देखे और तुमको डर नहीं लगा? बहुत बहादुर हो आदि...शाबाश...
ReplyDeleteनीरज
तुम्हारे साथ घूम तो हम भी लिए ,पर ये तो बताओ की पापा जी आजकल ज्यादा मेहरबान क्यों हैं ?
ReplyDeleteवाह भई आदि बहुत अच्छे. बड़े होकर इन जानवरो की रखवाली भी तुम्हें ही करनी है इससे पहले कि हम इन्हें इस धरती से मिटा दें..
ReplyDeleteअबे आदि हमे भी बोलता हम बःई आ जाते तुम्हारे सा, बेटा अकेले ही घुम आया ना...
ReplyDeleteबहुत खूब...
ReplyDeleteअकेले अकेले घूम आये बरखुरदार....
आदित्य चिड़ियांघर की सैर में आपके साथ साथ हमें भी बहुत मजा आया ।
ReplyDeleteआदित्य चिड़ियांघर की सैर में आपके साथ साथ हमें भी बहुत मजा आया ।
ReplyDeleteतुम्हारी घुमने की कहानी पढ़ते हुए लगा हम भी आदि के चिड़िया घर में घूम रहे है |
ReplyDeleteअरे भई इस दिन तो मै भी था दिल्ली में अगर पता होता तो मै भी आ जाता चिडिया घर मे .तुम्हे एक जानवर और देखने को मिल जाता
ReplyDeleteसाड्डी वी सैर करा दित्ति पुत्तर.... वैरीगुड.. वैरीगुड..
ReplyDeleteअरे, एक पिंजड़ा खुला रह गया था क्या? आदि बंदर बाहर कैसे आ गया? :)
ReplyDeleteso cute my dear apne mummy aur papa se bohot piyar karna because wo tumhe bohot piyar karte hai
ReplyDeletePraveen Aggarwal