पसंद आया?
Sunday, December 6, 2009
ये पानी हमेशा मुझ पर ही क्यों बरस रहा है..
मम्मी को कॉलिन से स्प्रे करते देख मैंने भी कॉलिन की मांग कर डाली.. कॉलिन मिलना आसान नहीं था... तो मैंने भी हठ पकड़ ली.. और उसका नतीजा ये हुआ की मम्मी ने स्प्रे बोतल में साफ पानी डाल मुझे पकड़ा दी.. फिर क्या था मैंने भी स्प्रे शुरू कर दिया.. पर ये क्या ये पानी तो हमेशा मुझ पर ही बरस रहा था.. देखो ये वीडियो और बताओ कोई उपाय..
पसंद आया?
पसंद आया?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
स्प्रे का मुंह अपनी और करोगे तो ये पानी तुम्हारे ऊपर ही बरसेगा | इसे ध्यान से चलाना सीखो और जब पापा मम्मी ऑफिस जाने को हो तब उनके कपड़ों स्प्रे कर मजे लो :)
ReplyDeleteबाबा बाबा क्या कर रहे हो...छाता नहीं है क्या?? मांगो जरा मम्मी से... :)
ReplyDeleteखूब मजे करो
ReplyDeleteमम्मी तुमसे चालाक है आदित्य ! तुम्हारी प्यारी-सी जिद का प्यारा हल करने उन्हें आता है ।
ReplyDeleteआदि बेटा!
ReplyDeleteफव्व्रारे का मुँह पापा की ओर करो ना!
मैने पहले ही कहा है न बेटे कि नकल करने के लिए अकल चाहिए .. इतनी ठंड में ये क्या कर रहे हो .. दूसरे खिलौनों से खेलो !!
ReplyDeleteगन गलत जो पकड़े बैठे हो भई...या तो इसमें देख लो या फिर दूसरी तरफ कर के चला लो..
ReplyDeleteपानी वहीं जा रहा है जहां जाना चाहिये! :-)
ReplyDeleteहा हा हा……………बहुत खूब ।
ReplyDeleteअले छब गल्बल है...
ReplyDeleteछाला पानी स्प्रे छोल कल आदि के पीछे पल गया है...
पानी को तो मालना चाहिए...:):)
हा हा हा.......... मजा आ गया .....॥॥॥॥॥...
ReplyDeleteपानी के साथ आदि की छेड़ छाड़ ,खुशी , अचरज भरी आँखें और बालसुलभ अदाएँ दीवाना बना दें .
ReplyDeleteहा हा हा.. ये सही है.. :D
ReplyDelete