Sunday, December 6, 2009

ये पानी हमेशा मुझ पर ही क्यों बरस रहा है..

मम्मी को कॉलिन से स्प्रे करते देख मैंने भी कॉलिन की मांग कर डाली.. कॉलिन मिलना आसान नहीं था... तो मैंने भी हठ पकड़ ली.. और उसका नतीजा ये हुआ की मम्मी ने स्प्रे बोतल में साफ पानी डाल मुझे पकड़ा दी.. फिर क्या था मैंने भी स्प्रे शुरू कर दिया.. पर ये क्या ये पानी तो हमेशा मुझ पर ही बरस रहा था.. देखो ये वीडियो और बताओ कोई उपाय..


पसंद आया?

13 comments:

  1. स्प्रे का मुंह अपनी और करोगे तो ये पानी तुम्हारे ऊपर ही बरसेगा | इसे ध्यान से चलाना सीखो और जब पापा मम्मी ऑफिस जाने को हो तब उनके कपड़ों स्प्रे कर मजे लो :)

    ReplyDelete
  2. बाबा बाबा क्या कर रहे हो...छाता नहीं है क्या?? मांगो जरा मम्मी से... :)

    ReplyDelete
  3. मम्मी तुमसे चालाक है आदित्य ! तुम्हारी प्यारी-सी जिद का प्यारा हल करने उन्हें आता है ।

    ReplyDelete
  4. आदि बेटा!
    फव्व्रारे का मुँह पापा की ओर करो ना!

    ReplyDelete
  5. मैने पहले ही कहा है न बेटे कि नकल करने के लिए अकल चाहिए .. इतनी ठंड में ये क्‍या कर रहे हो .. दूसरे खिलौनों से खेलो !!

    ReplyDelete
  6. गन गलत जो पकड़े बैठे हो भई...या तो इसमें देख लो या फिर दूसरी तरफ कर के चला लो..

    ReplyDelete
  7. पानी वहीं जा रहा है जहां जाना चाहिये! :-)

    ReplyDelete
  8. हा हा हा……………बहुत खूब ।

    ReplyDelete
  9. अले छब गल्बल है...
    छाला पानी स्प्रे छोल कल आदि के पीछे पल गया है...
    पानी को तो मालना चाहिए...:):)

    ReplyDelete
  10. हा हा हा.......... मजा आ गया .....॥॥॥॥॥...

    ReplyDelete
  11. पानी के साथ आदि की छेड़ छाड़ ,खुशी , अचरज भरी आँखें और बालसुलभ अदाएँ दीवाना बना दें .

    ReplyDelete
  12. हा हा हा.. ये सही है.. :D

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails