Sunday, December 27, 2009

क्रिसमस फेस्टिवल

शुक्रवार को हम बाल भारती स्कूल में क्रिसमस फेस्टिवल में गए...  दादा-दादी और पापा-मम्मी के साथ... ज्यादा कुछ नहीं बस ये तस्वीरें देखिये...

मम्मी के साथ गोल गोल घूमने वाला झूला..




ये छुक छुक ट्रेन..





ये दादी की बिंदी..




मेले में जाए और बेलून न लाये...


घर पर.. बेलून ऊपर.. आदि नीचे..






शरारत ऑफ द डे
पापा के 'लेपटाप' पर अब आदि की नजर है... आदि को लेपटाप पर जू जू देखने होते है.. तो ब्लॉग पर आपको नए पोस्ट नहीं मिले तो समझियेगा की आदि जू जू देख रहा है.... 


6 comments:

  1. अरे वाह!! आदि की तो मस्ती हो गई...आदि से भी बड़ा बैलून!! :)

    ReplyDelete
  2. बहुत मस्‍ती की न .. सपरिवार तुम्‍हें क्रिसमस की बधाई !!

    ReplyDelete
  3. इसी तरह से मम्मी पापा और दादी को घुमाते रहा करो बेचारे घर में बोर हो जाते होंगे !

    ReplyDelete
  4. वाह भाई आदित्य बाबा ,आज तो चोटी भी बना ली?:) नये साल की रामराम.

    रामराम.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails