Monday, December 21, 2009

इसी को कहते है.."कलेजा मुंह को आना"

कल मम्मी से वीडियो चेट किया. "स्काइपे पर"... बहुत देर तक मम्मी से बात की.. साथ में चाचा चाची और "भ" भी था.... और आज सुबह मम्मी का फोन आया... तो फिर मम्मी से बात कर ली..

हेलो मम्मु!!








मेरी आवाज आ रही है.. जल्दी आओ!!





शरारत ऑफ द डे
शाम को बाबा अपना खाना लेकर आये.. प्लेट में गरम गरम चावल थे.. मैंने आव देखा न ताव खाना खान करके अपना बायाँ हाथ गरम गरम चावल में दे मारा.. और मेरी रुलाई शुरू.. बाबा एकदम हक्के बक्के.. तुरंत मेरा हाथ नल के नीचे लगाया... फिर हाथ ठन्डे पानी से भरे मग में दाल दिया.. मेरा रोना अब भी बंद नहीं हुआ.. लेकिन बाबा को अब तक समझ आ गया की मेरा हाथ जला नहीं है.. फिर एक गीले नेपकिन में हाथ लपेट कर हम गैलेरी में मेट्रो और भो भो देखने गए... पांच मिनिट बाद वापस आये तो मेरी मुस्कान भी वापस आ गई थी... इसी को कहते है.. "कलेजा मुंह को आना' 

11 comments:

  1. मम्मू को बोलो जल्दी आये वरना पापा ऐसे ही करते रहेंगे..

    ReplyDelete
  2. शाबास!! पापा को समझा दो इतने दिन में कि मम्मी कितनी मुश्किल से मेरी देखभाल करती है!!


    वेरी गुड,,, वरना तो पापा सोचते थे कि आदि के साथ कौन सा काम!! :)

    ReplyDelete
  3. हा हा हा हा हा हा ओये हीरो छोटी मोटी बातो से घबराते नहीं. chal woke up......मम्मा से बात करते देख अच्छा लगा.....
    love ya

    ReplyDelete
  4. ममता की पुकार।
    मम्मी की गुहार!!

    ReplyDelete
  5. O HO AADI YE KYA HUA , BADA DUKHA HOGA NAA!! MUMMY KO BOLO BAS AB JALDI SE JAO DEKHO DADA JI BHI GHABRA GAYE UNKO BHI DUKH LAGA HOGA .
    TUMHARI FOTO BAHUT PYAARI LAG RAHI HAI, TUM KHUD HI ITANE PYARE HO , NAJAR NA LAGE, AB PAPA SE KAHO JALDI NAJAR UTAREIN:)

    ReplyDelete
  6. यार टोपा बहुत बढिया है मुझे भी चहिये

    ReplyDelete
  7. क्या बात है आदि भाई आप कि तो अदाये भी है निराली.

    ReplyDelete
  8. अब तो हाथ ठीक है ना? टोपा मस्त लग रहा है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. सही है इसी को कहते हैं."कलेजा मुंह को आना""

    ReplyDelete
  10. सच कहते है आदि के पापा, इसे कहते है कलेजा मुंह को आना

    ReplyDelete
  11. तो पापा से अपनी बातें इस तरह मनवाई जाती हैं ? बढ़िया !

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails