Tuesday, December 22, 2009

जू जू मेरी नई पसंद...

इन दिनों कार्टून से लगाव हो गया है.. और कार्टून नेटवर्क पर टॉम और जैरी भी पसंद आने लगे है..  कभी टीवी चलवाकर भी कार्टून देखे जाते है..  ये कार्टून देखते देखते बीच बीच में आने वाले जू जू से कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया..  और ये बेकरारी ऐसी बढ़ी की मुख्य कार्यक्रम भी बेकार लगाने लगा और नॉन स्टॉप जू जू की डिमांड होने लगी..  हमेशा आने वाले ये विज्ञापन पता नहीं क्यों नहीं आ रहे थे.. और मेरी बेकरारी बढाती ही जा रही थी.. इन्तजार और बेकरारी देखीये इस वीडियो में...



और जब काफी देर तक कोई बात नहीं बनी तो पापा ने अपना लेपटाप ऑन किया और यू ट्यूब पर जू जू का ये वीडियो दिखाया.. और तब से अब तक करीब दस बार देख चुका हूँ इसे में..

ये जू जू के प्रोग्राम टीवी पर क्यों नहीं आते?
आपको पसंद है जू जू..

15 comments:

  1. शाबाश बेटा!
    तुम्हारा कार्टूनों से लगाव देख्रकर मुझे कम से एक पाठक और मिलने की उम्मीद हो आई है :)

    ReplyDelete
  2. चलो जू जू कम से कम इस काम तो आये.. सेंटा से इस बार क्रिसमस पर जू जू की फरमाइश कर दो..

    ReplyDelete
  3. मै तो टाम और जैरी देख्ता हुआ बडा हुआ हू . और आज भी देखता हूं उसी चाव से

    ReplyDelete
  4. कार्टून?! बड़े हो रहे हो प्यारे!

    ReplyDelete
  5. हमारा एक भतीजा अपने कार्टून के चक्कर में किसी को टीवी नही देखने देता. कही तुम भी तो ऐसा नही करते बंधु

    ReplyDelete
  6. इसका मतलब अब बडे होने की और अग्रसर हो प्यारे?

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. बेटा यह कार्टून जरुर देखो, सभी बच्चे देखते है, लेकिन मम्मी पापा को बोलना साथ साथ मै तुम्हे बताते जाये कि यह नकली है, सिर्फ़ हंसने हंसाने के लिये ऎसा होता नही, क्योकि यही वो उमर है जिस मै ऎसी बाते दिमाग मै डर ओर हिम्मत बिठा देती है,

    ReplyDelete
  8. जू जू है ही अच्छे मुझे भी पसंद है :)

    ReplyDelete
  9. जू जू के चक्कर में..अब पापा मम्मी का टीवी देखना तो बंद ही समझो...:) अब बस आदि देखेगा. :)

    ReplyDelete
  10. इस मामले में मैं और आदि एक जैसे हैं मुझे भी जू जू बहुत पसंद है...
    नीरज

    ReplyDelete
  11. जू जू.... जू..... मजेदार ट्यून हैं... मुझे भी पसंद है ये तो....

    ReplyDelete
  12. काजल अंकल की बात पर ध्यान दिया जाये !

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails