Showing posts with label आरुशी. Show all posts
Showing posts with label आरुशी. Show all posts

Monday, August 25, 2008

आरुशी दीदी कान्हा बनी थी.

कल हम आरुशी दीदी से मिलने गये.. दीदी मुझसे थोड़ी ही बड़ी है.. केवल ३-४ महीने.. मुझे देख कर दीदी बहुत खुश हो गई.. प्यारा सा छोटा भैय्या जो मिलने आया था..

कल जन्माष्टमी थी.. दीदी ने बहुत सुन्दर कपडे़ पहने और मोर मुकुट भी लगाया, बिल्कुल कान्हा जैसे.. देखो कितनी सुन्दर लग रही है दीदी..


अब आपको दुसरी बात बताता हुँ.. दीदी अपना मुकट खोल कर मेरे साथ खेलने लगी..

हम दोनों बहुत अच्छे से खेल रहे थे..



फिर अचानक दीदी ने मेरा शर्ट पकड़ लिया
मुझे गुस्सा आया, मैनें भी दीदी का कुर्ता पकड़ लिया...

फिर तो दीदी बहुत रोई .. बहुत देर तक चुप ही नहीं हुई.... सॉरी दीदी.. पर मेरी कोई गलती नहीं थी..
Related Posts with Thumbnails