Saturday, March 20, 2010

आदि को पकड़ो आदि भम्म हो रहा है..

अब बहुत सारे वाक्य बना लेता हूँ में.. पापा मम्मी हैरान हो गए.. जब उन्होंने सूना.. "आदि को  पकड़ना, आदि भम्म हो रहा है.."
और ये वाक्य निकला पलंग के किनारे खड़े होकर.. पापा मम्मी को छकाने के लिए...

और भी कुछ वाक्य -
"ये तो बाबा का प्लेन है'
"आदि को निचे उतारना"
"दुधु मम्मू पिलाएगी"
"ये तो पिजन की पोटी है"
"सुन्दर सुन्दर फूल खिले  है"
"आदि दुधु लेने गया था"
"मम्मा आदि को सुला दो"
"मम्मू खेलें"
"बाबा बार चले"
"कौन आया"
"झूले पर चले"




फिर मिलते है.. बाय बाय..

15 comments:

  1. बाबा बार चले


    -वाह बेटा, पूत के पांव पालने में...ताऊ के रास्ते चलना है क्या?? ये बाबा से नहीं, समीर अंकल से कहना पड़ेगा जब २५ साल के हो जाओ.. :)

    ReplyDelete
  2. बेटा, बार तो समीर अंकल ही ले जायेंगे तुझको.:) ताऊ तो तेरे को चंपाकली भैंस का मलाईदार दूध ही पिलवायेगा.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. भई ये गुजराती स्टाईल के डिजाइनर अंगरखे में आदि बहुत प्यारा लग रहा है। अच्च्च्ची तस्वीर।
    वैलीईईईईई गूउउउउद

    ReplyDelete
  4. आदि बेटा तुम्हारी डिक्शनरी में शब्द बढ़ रहे हैं जान कर अच्छा लगा :)

    ReplyDelete
  5. बहुत कुछ सीख गए तुम तो .. शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  6. dheere dheere sab bolna aa jaayegaa .
    gaay ka dudh pina ho to mere pass aa jana

    ReplyDelete
  7. "ये तो पिजन की पोटी है!"
    --
    वाह, क्या बात है!
    लगता है - कवि बनोगे!

    ReplyDelete
  8. वाह वाह आदि, तुम तो बहुत कुछ सीख गए ..... फिर कब मिलोगे... ??

    ReplyDelete
  9. अरे आदि यह भम्म शव्द ने मुझे अपने बच्चो का बचपन याद दिला दिया, वेसे तेरी सारी हरकते मुझे पहले ही पता चल जाती है....बहुत सुंदर लग रहा है आज तो बेटा इस पोशाक मै. बहुत सा प्यार

    ReplyDelete
  10. तो बाबा के साथ बार में जा रहे हो..

    ReplyDelete
  11. भम्म बार जाने के पहले हुये न?

    ReplyDelete
  12. बस चार दिन की बात है ब्लाग डिक्टेट करने लगोगे

    ReplyDelete
  13. सच मे
    आदि भाई को पकड़ना, आदि भम्म हो रहा है
    nice picture.

    ReplyDelete
  14. बढ़िया है. नए-नए शब्द बनेंगे तभी तो हम लोग बड़ों को छाकायेंगे .

    ----------------------
    "पाखी की दुनिया" में इस बार पोर्टब्लेयर के खूबसूरत म्यूजियम की सैर

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails