
सुबह १०-११ - सूजी की खीर, उपमा, हलवा, पटोलीया इत्यादि
दोपहर में २-३ बजे - फल सब्जी जैसे.. केला, सेव, चीकू, पपीता, उबली सब्जियां जैसे गाजर, पालक, मटर, आलू, शकरकन्द
शाम को ५-६ बजे - बिस्किट चाय दूध के साथ या सेरेलक
शाम को ८ बजे - खिचड़ी, दाल, दलिया
और इसके साथ २-३ घण्टे से दूध तो पीता ही रहता हूँ...
वैसे तो मैं प्यार से खाना खा लेता हूँ, पर कभी कभी तो बहुत हमांगा (दादी हंगामा को ऐसे ही बोलती है) करता हूँ.. और पापा-मम्मी से पूरी मेहनत करवाता हूँ.