पलटुराम के पलटने के लिये मैदान बनाने के लिये पापा मम्मी बात कर रहे थे.. एक कमरे को अच्छे से साफ कर आंगन में एक बडा़ सा गद्दा लगा दें.. दिवारों पर मेरे पोस्टर सजा दे.. और गद्दे के चारों और किटाणु रख दे.. अरे ये क्या.. किटाणु?... अरे!! मम्मी की जीभ फिसल गई.. मम्मी कहना चाह रही थी.. कमरे को अच्छे से पोछा लगा किटाणु मुक्त कर, गद्दे के चारों और खिलौने रख दे.. हाँ ये ठीक है.. फालतु टेशन हो गया किटाणु सुनकर..
आया मजा़ किटाणु की बात सुनकर ? चलो अब फोटो देखते है.
सर्दीयां आ गई और मेरी टोपी भी.. नानी लाई है
दोपहर की धूप में.. बैठने की practice और खिलौनो का अवलोकन
दोपहर की नींद में.. देखा मेरा सोने का style?
टोपी बाबू...क्या टोपी लाई हैं यार नानी. कितनी अच्छी है कि बबुआ तो बहुत हीरो लग रहा है नई टोपी लगा कर और सोया भी तो इसीलिव है स्टाईल में है. :)\
ReplyDeleteबहुत सही!!
अरे.. आप तो हीरो दिख रहे हैं.. :)
ReplyDeleteवाह क्या गजब का स्टाइल है.. टोपी में तो जच रहे हो दोस्त
ReplyDeleteoye tensio to humko bhee ho gya tha ye ketanu sun kr ha ha h "sir pe topee laal ( oh yhan to peelee hai yaar) hath mey resham ka rumal ( rumal nahee toy hai magar chlega ) oye taira kya kehna....." god bless you.
ReplyDeletelove ya
टोपी और खिलोने दोनों ही बहुत बढ़िया है पल्टूराम
ReplyDeleteare वाह..कितनी सुंदर टोपी. हमको भी लगाने दो छोटे उस्ताद.
ReplyDeleteअबे पलटु तु तो यार सेठ की तरह से सोया है भाई, घोडे बेच कर, यार पलटू तेरी मोज है, कभी नानी कुछ ला रही है तो कभी दादी... अबे नानी तो तुझे टोपी पहना गई..........
ReplyDeleteयार तू तो बड़ा साना है तेरी नानी भी प्यारी है और मम्मी भी और तू भी बहुत प्यारा है मेरे भी एक टोपी ला दे ना तू मुझसे बात करना में तुझे सब बता दुगा ओके पर तो तेरे नम्बर मुझे देता तो ठीक रहता पर तू देता कहा है है इसलिए ...9001500303पर मुझे काल करना ok
ReplyDeletemai chiku bhaiya pahchanliya aap nai , mai ne aapki photo dekhi bohat good gagi ap ka sone ka style to accha hai.
ReplyDelete