9 नवंबर को पोलियो रविवार था.. मुझे पोलियो दवा पीने अस्पताल जाना था. लेकिन मैं दवा पीने नहीं गया.. ऐसा नहीं है कि मुझे इसके बारे में नहीं पता था.. पता तो था पर मुझे एक दुसरे जरुरी काम के लिये जाना था.. चाची से मिलने.. नई चाची.. रविवार को पिंकु चाचा का 'रोका' था चाची भी दिल्ली आई थी, अब चाची से मिलना तो जरुरी था न? ये वो ही चाची है जो एक बार मेरे लिये बंदर लाई थी और मैने आपको बताया नहीं था की बंदर कहाँ से मिला, अब 'रोका’ हो गया तो बता सकता हूँ.. चाची बहुत बिजी थी तो ज्यादा बात नहीं की लेकिन थोड़ी देर गोद में जरुर खेला.
चाची जल्दी आना मुझे आपके साथ खेलना है!
प्रिया चाची
पोलीयो की बात करते करते चाची की बात करने लग गया.. रविवार को दवा नहीं पी सोचा बाद में कोई घर आकर पिला देगा..लेकिन पूरे सप्ताह कोई नहीं आया तो कल पापा नजदीक के health center गये और डॉ से बात की, उन्होने भी फोन कर पता लगाया की आदि की सोसाईटी में दवा पिलाने क्यों नहीं गये.. बताया शायद आपके चौकीदार ने नहीं आने दिया होगा.. खैर उन्होने मेरा पता पुछा और कहा जल्द ही किसी को भेजेगें.. पापा चौकीदार को भी हिदायत दी की कोई दवा पिलाने आये तो रोके नहीं.. ये सब कर पापा घर लौटे ही थे कि दरवाजे की घंटी बजी, पता चला आदि को दवा पिलाने आये है.. ये तो चमत्कार हो गया.. मैने तुरंत दवा पी ली आखिर ये तो "दो बुंद जिन्दगी की" है, और मेरी अंगुली पर चुनाव से पहले ही निशान लग गया..
लाल गोले में पोलियो दवा का निशान
'रोका' की बधाई, पर बच्चे समय पर टीका लेना मत भूलना।
ReplyDelete16 साल तक टिके लगते हैं।
ReplyDeleteऔर फीर जा के टिको से छूटकारा मीलता है।
अरे भाई सब से पहले दवाई, बेटा बहुत जरुरी है, फ़िर बाकी काम !!
ReplyDeleteभाई चाची की गोद मै तो बहुत खुश नजर आ रहै हो, चलो चाचा का रोका ’ हो गया,हमारी तरफ़ से बधाई
well wish for ur chacha ji
ReplyDeletevisit my site shyari---Recipes and Etc...
http://www.discobhangra.com/recipes/
http://www.discobhangra.com/shayari/
अरे आदि चाची की गोद में बड़े खुश नजर आ रहे हो | चाचा के रोके की बधाई |
ReplyDelete