Saturday, November 29, 2008

मूछें हो तो नत्थुलाल जैसी..

टोपी मे लगे ऊन के धागे निकाल-निकाल कर मुँह में डालते देख मम्मी ने मेरी टोपी हटा ली और ऊन के धागों से मूछें बना दी.. पहले तो एसे ही लगाई.. तो बात नहीं जमी.. लेकिन मम्मी भी न... टेप से चिपका दी..




है न बिल्कुल नत्थुलाल जैसी मूछें?

5 comments:

  1. अरे वाह बिल्कुल नत्थू लाल लग रहे हो | आज से एक और नाम मिल गया पल्टूराम

    ReplyDelete
  2. अच्छे लग रहे हो बेटा
    love ya

    ReplyDelete
  3. अरे वाह!
    तुम्हारी मूछें तो मैंने देखी ही नहीं. अब तो डायलाग बदल देना पड़ेगा..."मूछें हो तो आदि के जैसी. वरना न हों."

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails