Friday, October 29, 2010

निमंत्रण..

रेश्मी जुल्फों का साथ ३ नवंबर को छूटने वाला है.. आमंत्रित है आप मेरे मुंडन समारोह में... 


दाल-बाटी, चूरमा, गट्टे की सब्जी, बाजरे का सोगरा, मूली की सब्जी, छाछ, लसुन की चटनी, पापड़, गुलाब जामुन और मारवाड़ी कुल्फी है मीनू में... आ रहे है न आप!

और हाँ उसी दिन मम्मु का जन्मदिन भी है.. तो बर्थडे केक तो होगा ही!

26 comments:

  1. बहुत अच्छा जरुर आएँगे, शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete
  2. निमंत्रण के साथ मीनू देखकर किसका मन नहीं करेगा आने को :)

    ReplyDelete
  3. बहुत साड़ी बधाईयाँ. मन तो करता है आने का, मौसम भी अच्छा है. लेकिन यहाँ तुम्हारी एक दादी अपनी टांग तुडवा कर बिस्तर पे है.

    ReplyDelete
  4. वाह बेटा अब तो आना ही पडेगा इतना कुछ नही तो मेरे सिवा कौन खायेगा? तुम्हारे मुँडन समारोह पर बहुत बहुत बधाई और आशीर्वाद्। तुम्हारी मम्मु को भी जन्म दिन की बधाई आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  5. many many blessing for adtiya's mundan

    ReplyDelete
  6. thank you so much for invitation... and lots of best wishes... menu bahut hi lazeez hai... and aapki mammu ko bhi jamndin kee dher saari badhaiyaan...

    ReplyDelete
  7. नहीं आ रहे भाई। सॉरी।

    ReplyDelete
  8. दिल्ली में होता तो जरुर आते , पर कोई बात नहीं , मेरी तरफ से बधाइयां

    ReplyDelete
  9. मम्मु को भी जन्म दिन की बधाई

    ReplyDelete
  10. आदि बिना बाल के ................ ३ ता. को ही फ़ोटो मे देखेगे . मेरा भी पैर फ़्रेक्चर है नही तो कोशिश करता आने की .
    और यह मीनू ................ सोंधी महक तो आ रही है लेकिन .......... अन्गूर खट्टे है मेरे लिये

    ReplyDelete
  11. कोशिश तो पूरी है अपनी..

    ReplyDelete
  12. बहुत-बहुत बधाई!
    आमन्त्रण स्वीकार है!
    --
    तभी तो इसकी चर्चा यहाँ की है-
    http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/26.html

    ReplyDelete
  13. आदि उस दिन तो नही पहुंच पाऊंगा, लेकिन जब तु गंजा हो जायेगा तो २१ को ममी पापा के संग रोहतक जरुर आना, वही मिलेगे.बहुत सा प्यार हमारे होने वाले गंजे को

    ReplyDelete
  14. Beta, Apne bula to liya,,,,,,, aur ham aana bhi chahte hain magar aana kidhar hai....... Dal -Bati sunkar ke munh main pani aa raha hai.... Jaldi batana......

    ReplyDelete
  15. @ Tarkeshwar Giri:


    Upavan, Sidhnath Road
    Jodhpur (Rajasthan)

    ReplyDelete
  16. :-) God bless you, Adi... I will be there in spirit! Happy birthday to your sweet mummu too!

    ReplyDelete
  17. बधाईयां और बहुत बधाईयां. आने की पूरी कोशीश रहेगी. उस रोज दिल्ली
    में ही हुं, अगर कुछ अडचन नही आयी तो मेरे लिये एक सीट रिजर्व रखना वर्ना रोहतक ब्लागर सम्मेलन में तो मुलाकात हो ही जायेगी.

    रामराम.

    ReplyDelete
  18. तुम्हें जुल्फों के साथ देखने की आदत पडी हुई है ! कैसे दिखोगे चिंता में हूँ :)

    तुम्हें और मम्मू को एडवांस में बधाई !

    ReplyDelete
  19. अच्छा ! तो तभी, सोचे कि इण्डिया जाते ही तुम कहाँ बीज़ी हो गए इतने ......मुंडन की तैयारियों में लगे हो :) .
    बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएँ तुम्हे. मेन्यु इतना ज़बरजस्त है कि पढ़ कर ही पानी आ गया मूह में ......दाल-बाटी, चूरमा तो मेरे भी फेवरेट है. जब भी ममा बनाती है, मैं तो जमके खाती हूँ :D
    ढ़ेर सारा प्यार
    अनुष्का

    ReplyDelete
  20. यार आदि..नहीं आ पाऊंगा...
    तुम आओ न कभी बैंगलोर..तो बताना...मिलेंगे जरुर..:)

    ReplyDelete
  21. अभी से बहुत-बहुत बधाई!
    --
    इसके बाद जुल्फ़ें और बढ़िया करके निकलेंगी!

    ReplyDelete
  22. मुंडन संस्कार की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  23. नहीं आ पाये...पर खूब सारा आशीष!!

    ReplyDelete
  24. Hallo ! Aasi Takloo hone per aap aur bhi Achchhe lagoge!

    Badhai Advance me.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails