अभी कुछ देर ही हुई थी कि पापा के पास एक request आई.. "कितनी सुन्दर बच्ची है, एक फोटो ले लें.." पापा ने हाँ कह दी.. और ये देखिये हमारी फोटो... लेकिन फोटो लेने के बाद पापा ने पोल खोल दी.. बोले ये लड़का है.. आप को क्या लग रहा है.
फोटो के बाद मैं खेलने में मस्त हो गया.. वहाँ एक स्लोप था और मैं उस पर चढ़ने उतरने के मजे ले रहा था..
और फिर दादा के साथ एक और मंदीर भी गये..
और थोड़ी देर में वहाँ बारिश होने लगी तो मम्मी के साथ एक सुरक्षित जगह पर शरण लेनी पड़ी..
और हाँ वहाँ हलवा पुड़ी का प्रसाद भी मिला... मैंने वो भी बहुत मजे से खाया..खुशी का लम्हा सुमित चाचा* सी एस की परिक्षा में न केवल पास हुए बल्कि पूरे भारत में ’8' वीं रेंक भी लाये.. सुमित चाचा सी ए और एल एल बी की डिग्री तो पहले ही ले चुके हैं.. चाचा को बहुत बधाई!! |
---|