Saturday, August 15, 2009

आ गया आपका अपना कान्हा..

कल जन्माष्टमी थी.. और आपका प्यारा आदि "कान्हा" बन गया.. देखिये और आन्नद लिजिये..
और मेरी बांसुरी बजाने का जिम्मा पापा का





और फिर कान्हा पहुँच गया किर्तन में.. देखो सबकी नजर "कान्हा" की और






और कान्हा कि ये अदा..

कान्हा पसन्द आया..



स्वत्रंता दिवस की शुभकामनाऐं

25 comments:

  1. एक बात समझ लो आदि,

    कान्हा तुम बने हो तो बंशी भी तुम्हें ही बजानी होगी,

    इसे पापा की ओर मत करो :)

    ReplyDelete
  2. kanha .........aa hi gaya ......bahut hi sundar

    ReplyDelete
  3. govind aa laa re aalaa

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर लग रहे हो कान्‍हा .. और तेरी राधा ?

    ReplyDelete
  5. अरे वाह रे कान्‍हा । एक काम करो अब मटकी फोड़ने का सिलसिला भी अपने ही घर से शुरू कर दो ।

    ReplyDelete
  6. aare aadi baba kanha banehai,bahut chweet chweet lag rahe hai:).waah kirtan bhi kar liye,ab matki aur makhan ka programe ,hai na:):)

    ReplyDelete
  7. wah ji kanji.....
    gopiyan kitni mili woh toh bataya hi nahi......

    ReplyDelete
  8. जम रहे हो कान्हा के भेष में !

    ReplyDelete
  9. मुबारक़ हो कान्हा जी।
    बहुत सुंदर लग रहे हो।
    स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएँ..
    हैपी ब्लॉगिंग।

    ReplyDelete
  10. कान्हा यो बन ठन कर सडकों पर ना निकला करो. बहुत सुंदर लग रहे हो. बस आज काजल टीकी जरुर करवाना..स्वतंत्रता दिवस की घणी रामराम.

    ReplyDelete
  11. ये नन्हा कान्हा तो बहुत ही सुन्दर लग रहा है.
    बहुत सुन्दर सजाया है आप को आदि, आप की मम्मी ने.
    बहुत ही मनमोहक तस्वीरें हैं.
    आदि को मेरा ढ़ेर सारा आशीष.

    ReplyDelete
  12. ठुमक-ठुमक नाचा जब आदि बन कन्हइया,
    ख़ुश होकर दें ताली, सब राजा भइया!

    ReplyDelete
  13. सुन्दर! ऐसे ही किसी दिन कुरुक्षेत्र का उपदेश देने लायक हो जाओ!

    ReplyDelete
  14. मस्त लग रहे हो भाई !!

    ReplyDelete
  15. बोलो बंसी बाले की जय . कान्हा तुम तो हो ही मनमोहन

    ReplyDelete
  16. हम तो तुम्हारे कान्हा वाले रूप को आज ही देख पाए. क्या गजब लग रहे हो. भगवान तो बच्चों में ही बसते हैं.
    खुश हो गए तुम्हें देखकर.

    ReplyDelete
  17. अरे, अप्ना कान्हा तो बहुत प्यारा लग रहा है.. इसकी राधा कहां है जी?? उसे भी दिखाईये.. :)

    ReplyDelete
  18. बहुत ही क्यूट लग रहे हो आदि...बहुत प्यारे...बांसुरी बजाना भी आ जाएगा, पापा बजा के दिखायें तब तो...खुद से थोड़े सीखेगा...बहुत समझदार हो गए हो :)

    ReplyDelete
  19. अरे वाह मुरली मनोहर....क्या जँच रहे हो...बहुत सुन्दर...वाह...
    नीरज

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर लग रहे हो.
    बहुत बहुत प्यार
    बाल कृष्णा को..

    ReplyDelete
  21. :) radhe radhe jai shri krishna

    (on facebook)

    ReplyDelete
  22. choo cute

    (on facebook)

    ReplyDelete
  23. KISHAN KANHAIYA

    (on facebook)

    ReplyDelete
  24. हम तो तुमको पकड़ कर गींज दे, तब चैन आये..इतने प्यारे लग रहे हो!!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails