रक्षाबंधन के दिन सुबह ही मम्मी ने मुझे तैयार कर दिया और दीदी की भेजी राखी बाँध दी...
और मुझे सिधा बिठाये रखने के लिये ये खिलौना पकड़ाना पड़ा..
अब ठीक है..
राखी का एक और कार्यक्रम हुआ देर शाम में.. चाचा चाची घर पर आये.. चार्मी भुआ कि भेजी राखी लेकर.. ये कार्यक्रम सुबह वाले कार्यक्रम से ज्यादा अच्छा था.. पता है क्यों? क्योंकी इसमें काजु बर्फी थी... मेरी फेवरेट..
फिर चाची ने चार्मी भुआ की भेजी राखी बाधी.. और इस बार तो शांत रहने की मिठाई पहले मिल ही चुकी थी..
ये देखो बबुआ ठाठ से राखी बधंवा रहा है..
और चाची ने एक और बर्फी भी खिला दी.. मौजा ही मौजा..
और मिठाई के बाद हमारी आरती भी उतारी गई..
सब बता दिया पर आप उनसे तो मिल लो जिन्होने प्यारी राखी भेजी है.. ये है चार्मी भुआ और प्राची दीदी.. (तस्वीर मेरे जन्मदिन पार्टी की है)
तो ऐसे मनी मेरी राखी... पसन्द आया?
ये कौन मुझसे जल रहा है? |
---|
बहुत मजा आया तुम्हारी राखी में आदि
ReplyDeleteखूबसूरत तस्वीरें हैं । राखी तो ठाठ से बँधवा ही रहे हो ।
ReplyDeleteअरे वाह!! प्राची दीदी ने तो आदि के लिए खिलौना भी खरीद कर रखा है.
ReplyDeleteधोती कुर्ता वाले आदि सेठ मस्त लग रहे हैं राखी बँधवा कर और फिर काजू कतली!! हमारे मूँह में पानी आ गया. :)
really aapka rakhi bahut hi sundar mani ....badhaaee
ReplyDeletebahut badiya mani apki rakhi.
ReplyDeleteयार आदि तेरे से जलने वालों की लिस्ट लंबी है. उनमे हम भी शामिल हैं. लोग बोलते नही हैं पर हम मुंहफ़ट हैं. काजू कतली देख कर मुंह मे पानी आरहा है. कल रामप्यारी की क्लास मे ले आना थोडी बहुत. समीर अंकल को भी वहीं खिला देना.:)
ReplyDeleteरामराम.
वाह बहुत प्यारे राजे भैया लग रहे हो आदि जी :)
ReplyDeleteआदि बेटा।
ReplyDeleteहमारी पोती प्राची भी
तुमको रक्षाबन्धन की
शुभकामनाएँ प्रेषित करती है।
aare waah aadi ki rakhi bahut bahiya rahi:),kaju barfi aur mauja hi mauja waah.vaise lag bhi rahe bahut cute ho.
ReplyDeleteनजर ना लगे तुम्हें .. अच्छे लगे तुम !!
ReplyDeleteअगली राखी अपनी सगी भं से बंधवाना आदित्य फिर हमें बताना
ReplyDeleteप्राची दीदी का हैण्ड राइटिंग तो बहुत अच्छा है भाई !
ReplyDeleteवाह वाह.. क्या राखी मनाई है.. हैपी ब्लॉगिंग
ReplyDeletemubark ko |
ReplyDelete