Wednesday, August 12, 2009

खिलौना मँहगा हो या सस्ता, एक ही दिन में हो खस्ता

अंकल मेरे लिये एक खिलौना लाये.. ये प्यारा सा खिलौना बोलता था.. (जी हाँ ’था’) हैलो, हैलो, डैडी, डैडी... आई लव यू,.. टिविकंल टिविकंल लिटल स्टार...  मुझे ये खिलौना बहुत पसंद आया.. और दिन भर इसे लेकर घुमता था... ये बजता रहता.. डांस करता रहता और मैं खुश होकर उसे देखता रहता..
ये देखे राखी वाले दिन ये खिलौना कैसा दिखता था..


देखो कितने प्यार से खेलता था इससे...


और अब देखो क्या हालत है इसकी...

विवेक अंकल ने कहा था "खिलौना मँहगा हो या सस्ता, एक ही दिन में हो खस्ता"

तो उनके कहे अनुसार इसकी हालत तो आप देख ही रहे है.. अब ये आवाज नहीं करता.. डांस नहीं करता.. पर मुझे तो डांस देखना होता है न?

तो मैं इसे लेकर पापा मम्मी के पास पहुँच जाता हूँ और वो इसे डांस करवा कर और गाकर मेरा मन बहलाते हैं..

कैसे लगी मेरी ये शरारत?

22 comments:

  1. भई भतीजा हो तो ऐसा आज्ञाकारी :)

    ReplyDelete
  2. आदि की शरारतें तो हमेशा ही प्‍यारी-प्‍यारी होती हैं।

    ReplyDelete
  3. मंहगा सस्ता का टेंशन पापा पर छोड़ दो...लगे रहो ..ऐसे ही इंजीनीयर थोड़े बना जाता है...अगला नंबर किसका है ...

    ReplyDelete
  4. चाहे कितना ही प्यारा हो,
    मँहगा हो या सस्ता हो।
    मेरे हाथों में आते ही,
    इसकी हालत खस्ता हो।

    लगे रहो आदि!
    बाप का ही तो माल है।

    ReplyDelete
  5. कुछ ज्यादा ही प्यार कर डाला.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. रदि बहुत शरारती हो गए हो बेटा कमाओगे तो पता चलेगा आशीर्वाद्

    ReplyDelete
  7. सही है भाई...चाचा की बात खूब मान रहे हो बेटा जी

    ReplyDelete
  8. इस नामुराद खिलौने का तो यही हश्र होना था....:)

    ReplyDelete
  9. bhai maza aa gya....bahut badhiya...purana nahi tootega to naya kaise aayega.

    ReplyDelete
  10. हा हा हा हा हा ओये हीरो इतना भी प्यार अच्छा नहीं है न.......चलो जाओ माफ़ किया हा हा हा

    love ya

    ReplyDelete
  11. waah badhiya jaa raho ho aadi baba,:)ab naya khilona aa jayega:)

    ReplyDelete
  12. खेल खेल में ऐसा तो हो ही जाता है.

    ReplyDelete
  13. वाह भई वाह महंगाई वहंगाई की चिंता करें चिंता करने वाले हमें तो खिलौने चाहिएं तो चाहिएं अब उन्‍हें चाहे एक दिन में तोड दें या रहम खाकर दो चार दिन खेलें ये तो हमें देखना हे यही तो बचपन है तमाम उम्र में सबसे हसीन उम्र

    ReplyDelete
  14. आदि की प्‍यारी-प्‍यारी शरारतें मुझे अच्छी लगती है. आदि बाबा लगे रहो :-)

    ReplyDelete
  15. जीवन भर महंगा सस्‍ता सोंचना ही है .. अभी जमकर मजे करो !!

    ReplyDelete
  16. koi baat nahi.....ab tod diya toh naya aa jayega......
    aakhir nayi chizen mangane ke liye purani wali todni padti hai..
    aur phir nayi ki demand karni padti hai....
    ab tu khopadi toh hai hi....
    samajh gaya na ishara....
    aur kisiko batana nahi....ki maine aise kaha tha....
    nahi toh daddy ji mujhe....

    ReplyDelete
  17. वाह क्या हालत कर दी रे इसकी आदि :)

    ReplyDelete
  18. Aadi----- Since you have broken your dancing guy.....I suggest you check out my post......

    I just did a post on newly learnt dancing habit of mine...so why don't you tell papa to play that video for u...me dancing with my Rudra bhai and Ridhima didi.....

    http://reveda.blogspot.com/2009/08/me-in-dehradun-vide-pictures.html

    You seem to be another dynamite in town!

    ReplyDelete
  19. जियो गुरू!! ऐसे ही घर में हर दिन बवाल मचाते रहो.. ;)

    ReplyDelete
  20. बाप रे बाप..यह हश्र!!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails