Monday, August 17, 2009

एसे मना मेरा स्वतंत्रता दिवस

पन्द्रह अगस्त को सुबह ही पता चल गया कि ये कोई खास दिन है.. बताओ अगर खास दिन नहीं होता तो कोई इतने सारे गुब्बारे देता भला..

अब तो गुब्बारे मेरे प्रिय हो चुके थे.. कोई दूर नहीं कर सकता.. जल्दी से दे दो पापा..
हम तैयार हो कर कंपाउड में पहुँचे.. और झण्डा फहराया.. "जय हिन्द"
और इसके बाद मिला लड्डु.. अंकल मेरे तक आने में देर लगा रहे थे.. मैने तो खुद ही ले लिया..  आजादी का स्वाद बहुत मिठा है..

और फिर मम्मी की गोद में सवार हो कर सभी लोगो को देखता रहा.... वहाँ बहुत सारे गेम्स भी हुऐ.. 

देखो कितने लोग आये थे.. और बारिश की फुहारों में आजादी का आनन्द ले रहे थे..

पसन्द आई ये पोस्ट...




सुचना
दादा कल शाम वापिस जोधपुर चले गये.. पर तीन दिन तक मैने दादा के साथ खुब मस्ती की..  जल्द ही वो सभी पोस्ट लेकर आने वाला हुँ..

अच्छा आपने कान्हा वाली पोस्ट देखी? नहीं तो यहाँ देख सकते हैं..

17 comments:

  1. भई सबसे ऊपर वाले फोटू में तुम्हारी शान देखकर तो बड़े से बड़े राजा महाराजा भी शरमा जाएंगे !

    नज़र न लगे !

    ReplyDelete
  2. भाई तो तुमने लड्डू खा ही लिया :)

    ReplyDelete
  3. जे हिंद आदि जी :) लड्डू गोपाल लड्डू खा रहे हैं :)

    ReplyDelete
  4. हमे तो लड्डू मिला ही नहीं! :(

    ReplyDelete
  5. क्या खूब मनाया है स्वतंत्रता दिवस...और आपको लड्डू खाते देख कर मेरे भी मुंह में पानी आ रहा है...यम्मी है ना...
    नीरज

    ReplyDelete
  6. kya baat hai....
    happy independence day....

    ReplyDelete
  7. पीला-पीला, प्यारा लड्डू,
    मुँह मीठा कर जाएगा!
    अगर इसे मैं पूरा निगलूँ,
    कैसे अंदर जाएगा?

    लुढ़क-लुढ़ककर जाएगा,
    या सरक-सरककर जाएगा?
    नाचेगा क्या ठुमक-ठुमककर,
    गुद-गुद करके गाएगा?

    ReplyDelete
  8. फोटो बहुत अच्छे हैं । आदि को प्यार ।

    ReplyDelete
  9. वाह आदि मजा आगया तेरी आजादी देख कर तो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. वाह...
    देशभक्ति का जज्बा सलामत रहे।
    बहुत अच्छे लग रहे हो आदि बेटा।

    ReplyDelete
  11. अरे वाह ! इतने मजे लिए आजादी दिवस के ! बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  12. गैस भरी जब इनके अंदर,
    चले घूमने ठुमक-ठुमककर,
    नील गगन में ये गुब्बारे!
    मेरे मन को लगते प्यारे!

    जब मैं इनको "टा-टा" करता,
    हाथ हिलाता कुदक-कुदककर,
    कहते हैं मुझसे ये सारे -
    साथ हमारे आ रे, आ रे!

    ReplyDelete
  13. बहुत बढ़िया लगा! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  14. बेहतरीन राष्ट्र भक्त शेर!!

    सही जा रहे हो!!

    ReplyDelete
  15. मेरा लड्डू.. बू हू हू हू... :)

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails