जैसा कि मैने बताया था मैं चंडीगढ़ आ गया हूँ.. वैसे तो अर्पित चाचा का बर्थडे मनाने आया पर कुछ दिन और यहीं रहुगां.. मम्मी के साथ.. दिल्ली से चंडीगढ़ का सफ़र शानदार रहा.. एक दो किस्से है.. वो बाद में सुनाता हूँ.. आज बात करते है चाचा के बर्थडे की.. Birthday शुरु होता है.. :"B" से और "B" से ही शुरु होता है.. "Balloon".. तो मेरे लिये दोनों का मतलब एक ही हुआ..
चाचा के जन्मदिन की पार्टी में पहुँच सबसे पहले मैने अपनी अंगुली ऊपर कर बोला.."हूँ" और समझने वाले समझ गये कि मुझे क्या चाहिये.. और तुरंत मेरे लिये एक बैलून की व्यवस्था हुई... उसके बाद मुझे क्या चाहिये था.. मेरे लिये तो वो ही बर्थडे पार्टी थी..
पार्टी में प्राची दीदी भी आई थी... एक बैलून उनको भी मिला..
पर मैने तो हल्ला मचा कर उनका बैलून भी ले लिया.. दो बैलून संभालना मेरे लिये कोई मुश्किल काम नहीं था..
और जब खेल कुद कर थक गये तो वहीँ जमीन पर आसन जमा लिया..
वैसे तो जन्मदिन पार्टी पूरी हो गई थी.. पर केक की ओपचारिकता भी तो पूरी करनी थी... नहीं तो चाचा क्या कहते..
पसंद आया!!
नई सीख.. चाचा की पार्टी में एक नई चीज सीखी.. टूथ पिक से खाना.. पार्टी में जब स्नेक्स सर्व हो रहे थे तो मेरी नजर भी उन पर पड़ी.. सबको टूथ पिक से खाते देख हमने भी उसकी फरमाईश कर डाली और खेलते खेलते टूथ पीक से खाना सीख गया.. और पनीर टिक्का खाने के मजे़ लिये सो अलग.. और तो और हमने अपनी नई कला से बर्थडे बॉय यानी ’अर्पित चाचा’ को भी पनीर टिक्का खिला दिया.. |
---|
अरे आदि बेटा!
ReplyDeleteक्यों परेशान हो?
मेरी इस पोस्ट पर गुब्बारे भी देखो और पापा से मजेदार बाल-गीत भी सुनो।
http://uchcharan.blogspot.com/2009/08/blog-post_22.html
चलो, टूथ पिक से स्नैक खाना..कुछ तो अच्छा सीखा...वरना तो दीदी का बैलून छुड़ा कर ऐसा बता रहे हो जैसे बहुत अच्छा काम किए हो..अपने बैलून से क्यूँ नहीं खेलते.
ReplyDeleteचलो, तुम तो जो भी करो, सब प्यारा लगता है और ये तुम जानते हो इसलिए एडवान्टेज ले रहे हो. है न?? :)
nice one.....
ReplyDeleteलगता है रामप्यारी की क्लास में काफी कुछ सीख हो गए हो !
ReplyDeleteबी फ़ोर बदमाश ...लगे रहो बिटवा..दावत उडाने में.....
ReplyDeleteअरे वाह अभी से ही टूथ पिक से खाना सीख लिया.. हम तो जब छोटे थे तो सीधे हाथ मारते थे.. चंडीगढ़ में पापा को सेक्टर सत्रह ले जाकर खूब शोपिंगकरवाना..
ReplyDeleteऔर जब खेल कुद कर थक गये तो वहीँ जमीन पर आसन जमा लिया..
ReplyDeleteमुझे सबसे अच्छे यहीं लगे .. ऐसे ही आराम किया करो कभी कभी !!
यार आदि पनीर टिक्का के नाम से ही मुंह मे पानी आगया. अकेले २ मजे लेते हो? कभी ताऊ को भी खिलवाओ यार.:)
ReplyDeleteरामराम.
aadi!!akeyle hi....hume invite bhi nahi kiya.....
ReplyDeleteआदि ,भाई तुम्हारे पार्टी में आकर हमने भी अपना बचपन जी लिया ,पार्टी को खूब एन्जॉय किया शुक्रिया |
ReplyDeleteaadi,
ReplyDeletesab se pahle aap ke arpit chacha ko hamari bhi wishes de dena..belated happy birthday Arpit.
-toothpic se paneer tikka khaya.kya baat hai!
-aap sare hi bachchey ek se hote hain..birthday party mein sab ko baloon maangte hain wo bhi..sirf bade wale !
-chandigarh mein khoob enjoy karo!
waah do do gubbare sambhale ho aadi baba,kya balance hai bahut khub.chacha ji birthday ki badhai.
ReplyDeleteजींस टी शर्ट पहने हीरो लग रहे हो ,हमारे ज़माने में तो १४ १५ साल तक नेकर कमीज़ ही पहना करते थे . बहुत ठंड में पेन्ट मिलती थी पहनने को
ReplyDeletebehad khubsurat drisya
ReplyDeletebehad khubsurat drisya
ReplyDeleteआदि, टूथपिक का इस्तेमाल कर तुमने दिखा दिया कि हम बच्चे किसी से कम नहीं।
ReplyDeleteशाबास
बेहद यादगार लम्हे
ReplyDeleteशुभकामनाएं
********************************
C.M. को प्रतीक्षा है - चैम्पियन की
प्रत्येक बुधवार
सुबह 9.00 बजे C.M. Quiz
********************************
क्रियेटिव मंच
अच्छा तो तुम पनीर टिक्का खा रहे हो और बैलून से खेल रहे हो..
ReplyDeleteबढ़िया से हैप्पी बर्थडे गाना सीख लेना.. :)