Thursday, August 6, 2009

ऐसे मना मेरा रक्षाबंधन..

कल राखी थी.. मेरी दुसरी राखी.. प्राची दीदी ने मुंबई से मेरे लिये राखी भेज थी और अच्छी बात ये की राखी समय से पहूँच भी गई.. दीदी ने राखी के साथ एक प्यारा सा खत भी भेजा है और आदतानुसार ये खत भी आपसे शेयर कर रहा हूँ

रक्षाबंधन के दिन सुबह ही मम्मी ने मुझे तैयार कर दिया और दीदी की भेजी राखी बाँध दी...

और मुझे सिधा बिठाये रखने के लिये ये खिलौना पकड़ाना पड़ा..

अब ठीक है..

राखी का एक और कार्यक्रम हुआ देर शाम में.. चाचा चाची घर पर आये.. चार्मी भुआ कि भेजी राखी लेकर.. ये कार्यक्रम सुबह वाले कार्यक्रम से ज्यादा अच्छा था.. पता है क्यों? क्योंकी इसमें काजु बर्फी थी... मेरी फेवरेट..

फिर चाची ने चार्मी भुआ की भेजी राखी बाधी.. और इस बार तो शांत रहने की मिठाई पहले मिल ही चुकी थी..


ये देखो बबुआ ठाठ से राखी बधंवा रहा है..

और चाची ने एक और बर्फी भी खिला दी.. मौजा ही मौजा..
और मिठाई के बाद हमारी आरती भी उतारी गई..

सब बता दिया पर आप उनसे तो मिल लो जिन्होने प्यारी राखी भेजी है.. ये है चार्मी भुआ और प्राची दीदी.. (तस्वीर मेरे जन्मदिन पार्टी की है)


तो ऐसे मनी मेरी राखी... पसन्द आया?




ये कौन मुझसे जल रहा है?
यहाँ देखो आपका प्यार देखकर एक ब्लोगर मुझसे जल रहा है.. देखना जरा कौन है ये..

15 comments:

  1. बहुत मजा आया तुम्हारी राखी में आदि

    ReplyDelete
  2. खूबसूरत तस्वीरें हैं । राखी तो ठाठ से बँधवा ही रहे हो ।

    ReplyDelete
  3. अरे वाह!! प्राची दीदी ने तो आदि के लिए खिलौना भी खरीद कर रखा है.

    धोती कुर्ता वाले आदि सेठ मस्त लग रहे हैं राखी बँधवा कर और फिर काजू कतली!! हमारे मूँह में पानी आ गया. :)

    ReplyDelete
  4. really aapka rakhi bahut hi sundar mani ....badhaaee

    ReplyDelete
  5. यार आदि तेरे से जलने वालों की लिस्ट लंबी है. उनमे हम भी शामिल हैं. लोग बोलते नही हैं पर हम मुंहफ़ट हैं. काजू कतली देख कर मुंह मे पानी आरहा है. कल रामप्यारी की क्लास मे ले आना थोडी बहुत. समीर अंकल को भी वहीं खिला देना.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. वाह बहुत प्यारे राजे भैया लग रहे हो आदि जी :)

    ReplyDelete
  7. आदि बेटा।
    हमारी पोती प्राची भी
    तुमको रक्षाबन्धन की
    शुभकामनाएँ प्रेषित करती है।

    ReplyDelete
  8. अरे आदि भैया हम दोनों की राखी एक जैसी मनी । लेकिन अब मेरा भी मन कर रहा है कि मैं भी धोती कुर्ता पहनूं । वैसे काजू-कतली मुझे भी बहुत पसंद
    है ।

    ReplyDelete
  9. aare waah aadi ki rakhi bahut bahiya rahi:),kaju barfi aur mauja hi mauja waah.vaise lag bhi rahe bahut cute ho.

    ReplyDelete
  10. नजर ना लगे तुम्‍हें .. अच्‍छे लगे तुम !!

    ReplyDelete
  11. अगली राखी अपनी सगी भं से बंधवाना आदित्य फिर हमें बताना

    ReplyDelete
  12. प्राची दीदी का हैण्ड राइटिंग तो बहुत अच्छा है भाई !

    ReplyDelete
  13. वाह वाह.. क्या राखी मनाई है.. हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails