आज "आदित्य" के इस ब्लोग को एक वर्ष पुरा हुआ.. आपने "आदि" को इसी ब्लोग पर बढ़ते हुये देखा है.. "आदि" कब पलटने लगा (आज तक भाटिया जी उसे पल्टु कहते हैं).. कब खिलौना पकडना सीखा.. कब चीजें पहचाना सीखा.. कब घुटना चलना सीखा.. और कब वो पाँवो पर खड़ा हो गया.."आदि" ने आप सभी का प्यार दुलार पाते हुए ब्लोग की दुनिया में एक साल पुरा कर लिया.. ये है इस सफर के मुख्य माइलस्टोन
लेखा जोखा प्रविष्ठियां - 235 हिट्स - 25,776 देश - 90 + टिप्पणियां - 2268 टिप्पणिकर्ता - 300+ फि़डबर्नर से पाठक - 100+ रेंक पेज रेंक (गुगल) - 3 एलक्सा - 449,568 (टॉप टेन से तुलना) चिट्ठाजगत - 40 इंडिब्लोग्र - 82 (हिन्दी ब्लोग्स की रेटींग) |
---|
"आदि" के इस सफर में आप सभी का भरपुर प्यार और मार्गदर्शन मिला.. सभी का बहुत आभार और विशेष रुप से उल्लेख करना चाहेगें इन सभी का..
- समीर लाल
- seema gupta
- राज भाटिय़ा
- ताऊ रामपुरिया
- Ratan Singh Shekhawat
- रंजना [रंजू भाटिया]
- कुश
- डॉ .अनुराग
- PD
- संगीता पुरी
- ज्ञानदत्त पाण्डेय
- Shiv Kumar Mishra
- विवेक सिंह
- डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक
- रावेंद्रकुमार रवि
- Nirmla Kapila
- अनिल कान्त :
- नीरज गोस्वामी
- dhiru singh
- mehek
- जाकिर अली "’रजनीश"
- vineeta
- जितेन्द़ भगत
- sanjay vyas
- Dhiraj Shah
- अल्पना वर्मा
- मुसाफिर जाट
विश्वास है "आदि" को आपका प्यार आगे भी मिलता रहेगा.. इस ब्लोग में और नवीनता लाने के लिए आपके सुझावों, प्रतिक्रियों का सदैव स्वागत है..
कल से आदि के बारे में और बातें होगी, आज इतना ही!!
पसंद है आदि का ब्लोग
आभार,
अंजु और रंजन
मुबारक हो आदि, ब्लॉग्गिंग की दुनिया में पहली सालगिरह.
ReplyDeletei saw adtiya blog on google blog flash and from there came here and was always reading it , keep the good work going
ReplyDeleteRachna
" ओये हीरो ब्लोगिंग का एक साल और अपने प्यारे से अपने बचपन का ये सफ़र हम सब के साथ शरारत और मस्ती करते बिताने पर बधाई ......ये प्यारा सा सफ़र हम सब की ऊँगली थाम कर यूँही चलता रहे और एक दिन हम तुम्हारा हाथ थाम कर चलें.....कभी अलविदा न कहना......ढेर सा प्यार और आशीष..."
ReplyDeletelove ya
मुबारक हो सालगिरह
ReplyDeleteपर टिप्पणियां करना भी सिखलाओ
आदि को अनादि के सफर पर दौड़ाओ
पलटाओ या उलटाओ
पर टिप्पणियों का मसला तो सुलझाओ।
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में प्रथम वर्षगाँठ पर बधाई।
ReplyDeleteआदित्य को असीम स्नेह और आप दोनो को बधाई।
ReplyDeleteमुझे बहुत बधाई प्यारे आदि के साथ ब्लॉग पर एक साल पूरा होने पर और आदि को भी थोड़ी सी और मम्मी पापा को सबसे ज्यादा!!
ReplyDeleteऐसे ही हँसते खेलते अनेको अनेक साल साथ साथ गुजरें, यही ईश्वर से कामना है.
वाह यार हीरो..पता ही नही चला..तु इतना बडा होगया? बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
आदि के ब्लाग के लिये शुभकामनाएं.
ReplyDeleteऔर आदि आज शाम को ३:३३ पर मेरी क्लास मे आना मत भूलना..वर्ना अप्सेंत लग जायेगी और होमवर्क करके लाना..कहीं यहां सालगिरह मनाने मे तडी मत मार देना.:)
हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
आदि जब बड़ा होगा तो उसके पास हर दिन की एक मीठी याद होगी ..यही सोच रोमांचित कर देती है . बहुत अच्छी सोच रही होगी इस ब्लॉग को शुरू जब किया गया होगा ..बहुत बहुत बधाई आदि को भी और उसके मम्मी पापा को भी :)
ReplyDeletecongratulation aadi. keep going...
ReplyDeleteमुबारक हो !!
ReplyDeleteअरे वाह, ये कामयाबी बहुत बहुत मुबारक हो।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
aare waah bahut bahut mubarak ho aadi baba.
ReplyDeleteअरे आदि, अब तो तू क्लास में भी जाने लगा है, फटाफट टिप्पणी करना सीख ले. देख तेरे पास रामप्यारी की भी शुभकामना आई है.
ReplyDeleteयार तुझे तो एक साल हो गया, हमें तो अभी आठ महीने ही हुए हैं, तो इस तरह तो तू हमसे भी चार महीने बड़ा है.
ReplyDeleteब्लॉग जगत में एक साल पूरा करने पर हमारे दुलारे नन्हे ब्लोगर आदि को ढेरों शुभकामनाएँ |
ReplyDeleteरंजन जी अब आपकी पहचान भी रंजन जी के नाम से नहीं " आदि के पापा " के नाम से ही होगी |
यार छोटू, कमाल कर दिया यार. एक साल में २३५ पोस्ट! इतना तो किसी ने नहीं लिखा होगा. इस एक साल में तुम्हें ब्लॉग पर देखकर लगता है जैसे तुम पास ही बैठे हो. एक साल तक ब्लॉग लिखते रहने की बधाई.
ReplyDelete@रंजन
जो अनूठा प्रयोग आपने किया, उसके लिए जितनी तारीफ़ की जाय, कम ही होगी. आदित्य का ब्लॉग हिंदी के सबसे अच्छे ब्लॉग में से एक है. साहित्य या नो साहित्य, आदित्य जिंदाबाद!
haridk badhayi..
ReplyDeleteaise hi salon saal badhate rahe aap..aur logo ko manoranjak post dete rahe..
badhayi..
ब्लागिग वर्षगांठ की ढेरों बधाई.....ये सफर आगे भी यूँ ही बालपन की मस्ती और शरारतों के साथ चलता जाए।..शुभकामनाएं...
ReplyDeleteयूँ ही कामयाबी की मंजिल छूता रहे आदि का ब्लॉग और एक दिन वह खुद अपने बारे में लिखकर हमें बताने लगे, मेरी शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteआदि, जल्दी से पापा-मम्मी को फ्री करो बेटा:
)
रंजन जी बहुत बहुत बधाई हो आप को पहली सालगिरह की, जब मै अपने पलटू से मिलूगां तो इसे कोई दुसरा नाम दुंगा, मुझे तो पलटू कहने मै जो अपना पन लगता है वो आदि कहने मै नही, क्योकि अब आदि सिर्फ़ आप का नही हम सब का प्यारा है, इस से प्यार हो गया है, मेरा पुरा परिवार भी इसे पहचानता है, जब कभी इस के चित्र मै इसे थोडा कमजोर या थका देकते है तो हम भी उदास हो जाते है, चलिये हम सब की ओर से हमारे पलटू को बहुत बहुत प्यार
ReplyDeleteपहली सालगिरह मुबराक हो आदित्य को
ReplyDeleteसाथ ही अपने मित्रो मे शुमार करने के लिये धन्यवाद और आदि को ढेर सारा प्यार
आदि के ब्लाग को एक साल पूरा होने पर सबसे पहले अंजू आंटी और रंजन अंकल को बहुत बहुत बधाई... और आदि को ढेर सारा प्यार ....
ReplyDeletecongrats....
ReplyDeleteभई यह तो बहुत बढ़िया बात है
ReplyDelete---
विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
असली हीरो तो आदि ही है ......ब्लॉग जगत का प्रिंस...
ReplyDeleteपहली सालगिरह ब्लॉग्गिंग की दुनिया में मुबारक हो..
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteसालगिरह की हार्दिक शुभकामना . आदित्य एक ऐसा खिलौना है मेरे लिए जो मुझे अपने बचपन की सैर कराता है . शायद मैने भी ऐसा ही किया होगा जो आज आदि कर रहा है . मै एक जीवन अपना बिता रहा हूँ और दूसरा आदित्य के साथ रोज़ बडा होता है .
ReplyDeleteBadhaai ho ...... pahli saal girah mubaarak
ReplyDeleteसालगिरह मुबारक हो
ReplyDeleteकुछ दिनों बाद पुनः ब्लॉगजगत का विचरण कर पा रहा हूँ,और हमारे प्यारे ब्लॉग ने एक साल पूरा कर लिया, बधाई और शुभकामनाएं.
ReplyDeleteइस ब्लॉग का रियल हीरो- हम सब का प्यारा 'आदि'.
वाह आदि..यह तो अच्छी खबर मिली..
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई..
आदि...पार्टी कैसी रही..पूरी रिपोर्ट देना! और मिठाई भी बचा का रखना ,हम तो कल भी खा लेंगे..
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई .
ReplyDeleteअब अगर कोई होशियार बनने की कोशिश करे तो गर्व से तन के कहना : " अबे मेरे आधी से ज्यादा उमर गुजर गयी ब्लॉगिंग करते , तू मैंनूं सिखा रिया है :)
ReplyDeletewaah bhai waah !!
ReplyDeleteCongratulation !!