ताऊ ने कल आप सभी को बता तो दिया कि मैं ताऊ कि स्कुल में भर्ती हो गया.. और कल रामप्यारी कि क्लास अटेण्ड कर आया.. लेकिन ताऊ ने ये नहीं बताया कि मैं वहाँ पहुचा कैसे.. पापा और ताऊ कि पोल पट्टी मैं खोल दे रहा हूँ.. हुआ युँ कि मुझे लेने के लिये ताऊ ने अपनी हरियाण नंबर की खुली जिप्सी भेज दी.. अब आप बताओं बच्चे बस में स्कुल जाते हैं, वेन में जाते है, ओटो में जाते है पर ताऊ ने देखो कैसी जिप्सी भेजी..
मैं बहुत चिल्लाया, रोया.. पर देखो कैसे मुझे स्कुल भेज दिया...
मम्मी सुनो.. ताऊ मुझे स्कुल ले जा रहे हैं..
रोने धोने से कुछ नहीं होगा.. अब तो जान ही पडे़गा..
मम्मी ने भी टी शर्ट पहना कर स्कुल भेज दिया..
(ये तस्वीरें २३ मई की है, आदि शाम को घुमते हुए इस जीप में बैठने के लिये मचलने लगा.. तो उसे इसमें बिठा दिया.. वैसे तो हमेशा तस्विरें घटना के क्रम से ही लगाई जाती है पर आज ये कहानी के लिये इनका क्रम बदल दिया है.. सबसे अतिंम तस्विर सबसे पहले ली गई जब वो जीप में चढा़.. उसके बाद खुद ही उतरने कि फरमाईश भी.. )
कैसी लगी आपको ये कहानी..
आदि ये ताऊ की क्लास है सबसे अलग हटकर | शुक्र है तेरे लिए ताऊ ने जिप्सी भेजी वर्ना ताऊ तो बुग्गी भी भेज सकता था |
ReplyDeleteरामप्यारी के चक्कर में मत पड़ना बेटा!
ReplyDeleteताऊ की पाठशाला से कुछ नही हासिल होगा।
आदि भाई तुम अब राम्प्यारी की क्लास ज्वाईन कर लो
ReplyDeleteबस्ता तो है नहीं। तो स्कूल की जिप्सी तो यह नहीं, ताऊ की भी नहीं, होती तो इतनी झकास नहीं होती। अभी स्कूल की उमर भी नहीं हुई। जब जाने लगोगे तो लगता है रामप्यारी की ही क्लास ले डालोगे।
ReplyDeletevaah vaah adi bahut badya padhoge likho ge banoge navab jo kheloge koodoge hoge kharab magar tum to ram piari aunti ko bhee padha karhe aaoge mujhe pata hai tum bahut shaitaan ho asheervaad
ReplyDeleteबेटा सुधर जा ! अब तो शक्ल से ही शरारती नज़र आता है !
ReplyDeleteआदि अबकी बार स्कूल के लिये एक जोगाड बनवा लिया है बच्चों को लाने ले जाने के लिये. उसी मे आना पडेगा.:)
ReplyDeleteरामराम.
nice post wid very nice pics....ur blog is different n b`ful...
ReplyDeleteHMM! AADI BETA AAP RAHTE KAHAN HO? AUR YE JEEP KAHAN KI HAI ? MAIN TO CONFUSE HO GAI !
ReplyDeleteAUR HAAN KAHANI BAHUT BADHIYA THI .
आजकल अक्षय कुमार की खिलाडी मार्का फिल्में देखी जा रही हैं क्या।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
बेटे अभी स्कूल ब्स्कूल के चक्कर में मत पडो . अभी मजे लो
ReplyDeleteआदि ताऊ की कलास मै जाने के लिये बहुत बहुत बधाई,
ReplyDeleteरामप्यारी की क्लास के भी अपने फायदे हैं आदि ! join it.
ReplyDeletechhote miyaan aap bas kush rahiye...
ReplyDeleteभावना आंटी,
ReplyDeleteमैं दिल्ली में रहता हूँ, द्वारका में.. ये गाड़ी सोसाईटी की पार्किगं में आई थी पता नहीं कहाँ से..
हा हा हा हा हा ओये हीरो फिर क्या क्या सीखा रामप्यारी जी की क्लास मे हाँ???
ReplyDeletelove ya
अगले क्लास में रामप्यारी को कहना कि ड्राविंग सीखा दे..
ReplyDelete