अब झूला झूलना पसंद आने लगा है.. खुद ही झूला झुलने की फरमाइश करता हूँ.. और फिर उतरने का नाम नहीं लेता.. बस कोई झूला झूलाता रहे और मैं.... मैं झूलते झूलते नींद के मजे लुँ..
आप लोगों को सही बात बताऊं? आदि रामप्यारी की क्लास मे पढने गया था. वहां थक गया इस वजह से थक कर सो गया. आज पहले बार स्कूल गया था ना. सारी रिपोर्ट आज शाम की ३:३३ की पोस्ट मे ताऊ डाट इन पर पढ लिजियेगा. सारी पोल पट्टी खुल जायेगी.:)
अरे झुला झुलना तो तुम्हारा खानदानी शौक लगता है क्योंकि तुम्हारे गृहनगर जोधपुर में भी ज्यादातर घरों के आगे बड़े बड़े झूले लगे होते है सुबह उन झूलों पर गृहस्वामी को बैठे अख़बार पढ़ते देखा जा सकता है और शाम को भी घर के आगे बच्चे व बूढे झूले पर झूलते नजर आते है | तो भला तुम पीछे क्यों रहोगे |
अरे वाह बहुत सुंदर झुला है, लेकिन बेटा इस मै वेल्ट जरुर बांध लेना, तो गिरने का डर भी नही रहेगा, लेकिन बंधवायेगा कोन ?? बहुत प्यारे लग रहे हे, आज तो हमारे प्यारे लाल जी प्यार
आदि तुम तो सोते हुए बड़े भोले लग रहे हो।
ReplyDeleteoye hero so cuteeeeeeeeeeeeeeeeeeeee han.
ReplyDeletelove ya
वाह यह भी ख़ूब कमाल है
ReplyDelete---
विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
नन्ही कली सोने चली :) काला टीका बड़ा सा लगाओ
ReplyDeleteभाई हमें तो किसी दूसरे को भी झूलता देखकर चक्कर आ जाते हैं खुद झूलने का तो सोच भी नहीं सकते .
ReplyDelete( चाहो तो हँस लो हम पर :) )
पर देखना भई, कहीं गिर न जाए।
ReplyDeleteवैसे झुल को झूल कर लें तो बेहतर है।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
धन्यवाद जाकिर भाई..
ReplyDeleteसुधार कर लिया है..
kafi cute baby hai...
ReplyDeleteआप लोगों को सही बात बताऊं? आदि रामप्यारी की क्लास मे पढने गया था. वहां थक गया इस वजह से थक कर सो गया. आज पहले बार स्कूल गया था ना. सारी रिपोर्ट आज शाम की ३:३३ की पोस्ट मे ताऊ डाट इन पर पढ लिजियेगा. सारी पोल पट्टी खुल जायेगी.:)
ReplyDeleteरामराम.
बहुत प्यारा लग रहा है आदि ...
ReplyDeleteनींद के सम्मोहन में पड़ कर आदित्य सबको सम्मोहित करता दिख रहा है । खूबसूरत ।
ReplyDeleteअरे झुला झुलना तो तुम्हारा खानदानी शौक लगता है क्योंकि तुम्हारे गृहनगर जोधपुर में भी ज्यादातर घरों के आगे बड़े बड़े झूले लगे होते है सुबह उन झूलों पर गृहस्वामी को बैठे अख़बार पढ़ते देखा जा सकता है और शाम को भी घर के आगे बच्चे व बूढे झूले पर झूलते नजर आते है | तो भला तुम पीछे क्यों रहोगे |
ReplyDeleteयह भी एक धमाल है
ReplyDeleteअरे वाह बहुत सुंदर झुला है, लेकिन बेटा इस मै वेल्ट जरुर बांध लेना, तो गिरने का डर भी नही रहेगा, लेकिन बंधवायेगा कोन ??
ReplyDeleteबहुत प्यारे लग रहे हे, आज तो हमारे प्यारे लाल जी
प्यार
@ भाटीया अंकल,
ReplyDeleteबेल्ट तो लगाना ही पड़ता है.. काले रंग का है.. उसके बिना तो कोई झूले पर नहीं बिठाता..
mera bul bul so raha hai ....shhh! sab log dheere dheere bolo abhi aadi mithi neend me hai , touch wood :)
ReplyDeleteराजा साहेब सो रहे हैं!! खबरदार!! जो किसी ने डिस्टर्ब किया.
ReplyDeleteबहुत प्यारे!!
ये मम्मी ने फिर टीका लगा दिया क्या?
ऊधम मचाओगे थक जाओगे और ऐसे ही सो जाओगे .
ReplyDeleteधीरे से आ जा री निंदिया...धीरे से आ जा..
ReplyDeleteon facebook
बहुत सुन्दर लग रहे हो मगर वो निम्बू टंगे हैं ना नज़र नहीं लगेगी----khush raho
ReplyDelete