खाने की कोई चीज से परहेज नहीं रखता.. अब उस दिन मम्मी की प्लेट से प्याज मार लिया.. सब सोच रहे थे कि नहीं खा पायेगा.. आप देखे कोई दिक्कत हुई क्या?
आपको पसंद है प्याज?
शरारत ऑफ द डे मम्मी से साथ दो दिन लखनऊ घुम कर आया हूँ... और वहाँ खुब उधम मचाया है.. लखनऊ के किस्से जल्द ही |
वाह प्याज तो सौ दवा की एक दवा है खाओ बेटे खाओ---अशीर्वाद्
ReplyDeleteबहुत सही जारहे हो.:) लगे रहो.
ReplyDeleteरामराम.
वह राजस्थान के शेर, प्याज खाओ अपने लिये तो यही सेब के समान है ।
ReplyDeletebhai aadi, dhyan se pyaaj khana, aankh me lag gaya to bahut aansoo aate hain.
ReplyDeleteaaj pahli baar aadi ki profile pic dekhi, sahbala ke dress me bahut pyaare lag rahe ho aap.
हाँ भाई प्याज हमें भी पसंद है बेशक !
ReplyDeleteअरे भई!
ReplyDeleteये रसगुल्ला नही प्याज है।
बड़े-बड़ों के आँसू निकाल देती है।
अरे आदि भाई हम दो समय इस प्याज को खाते है, इस प्याज के बिना तो मजा नही आता, बेटा लगता है प्याज कडवा नही होगा, लेकिन प्याज जितना चाहो खाओ, इस के लाभ ही लाभ है
ReplyDeleteप्यार
अब मिर्ची भी किसी दिन ट्राई कर ही लो लगे हाथ.. :) थोड़ी सी. हा हा,, करना मत, मजाक कर रहे हैं.
ReplyDeleteखाने के हैं कई स्वाद ,आदि सब खायेगा बढती उम्र के साथ :)
ReplyDeleteनॉटी ब्वाय।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
ओये, पल्टू.
ReplyDeleteकल तेरे पापा से बात हुई थी, तू तो घूम रहा है लखनऊ में और उन्हें भेज रखा है दक्षिण में.
बहुत अच्छा किया प्याज खाना सीख लिया कभी गर्मी में जोधपुर जाना हुआ तो प्याज खाकर लू से बचे रहोगे |
ReplyDeleteलगे रहो.
ReplyDeleteसच्ची सच्ची बताना प्याज मीठा था न ! मम्मी ऐसे ही कोई भी प्याज थोड़े न देगी :) पहले मम्मी ने चखा होगा तब रजा बेटा को दिया होगा ।
ReplyDeleteवैसे रूद्र को भी मैं प्याज खाने को देती हूँ लेकिन सोंधा पका कर :) मम्मी से कहना वैसे भी खिलायें बहुत स्वादिष्ट लगता है बच्चों को । वैसे ये अच्छी बात है , बच्चों को सारी सब्जियां खाने की आदत डालनी चाहिए , इसलिए आदि .....आपके मम्मी पापा को फुल मार्क्स :)
प्याज खाने के बाद किसी से मु्ँह सटाकर बात मत करना बेटा...! नहीं तो बोलेगा- जा, ब्रश करके आ...।:)
ReplyDeleteपोपाई खुश होगा। पालक भी खाया करो!
ReplyDeleteप्याज जब मुर्गे में पड़ती है तो ज्यादा अच्छी लगती है शायद
ReplyDelete@ धीरु अंकल - र्मुगा??
ReplyDeleteहरी हरी!!!