Thursday, July 9, 2009

उफ्फ ये गर्मी...

सभी कह रहे है कि सावन आ गया.. बारिश होगी पर कहाँ है बारिश.. मैं तो कब से इंतजार ही कर रहा हूँ.. आपने देखी क्या?

जब तक बरसात न हो अपुन को तो इसका ही सहारा है..
और आपको पता है घर में सबसे ठंडी जगह कौन सी है.. काम करना पडे़ तो भी क्या गर्मी से तो राहत है..

और फिर ये बड़ी बाल्टी किसलिये है..

मग से थोड़ा पानी आता है न.. अपुन तो पुरी बाल्टी ही उठा लेता है..आखिर गर्मी भी तो ज्यादा है न?

गर्मी भले ही पसंद न हो पर ये पोस्ट पसंद आई?

19 comments:

  1. यार छोटे तुम्हारे पास ए सी तो है.. उनका सोचो जिनके पास कूलर भी नहीं है.. क्या कहा ? अभी टाइम नहीं है.. अरे यार तो कौनसा अभी सोचना है.. बड़े होंकर सोच लेना..

    ReplyDelete
  2. यार छोटे तुम्हारे पास ए सी तो है.. उनका सोचो जिनके पास कूलर भी नहीं है.. क्या कहा ? अभी टाइम नहीं है.. अरे यार तो कौनसा अभी सोचना है.. बड़े होंकर सोच लेना..

    ReplyDelete
  3. हाँ भई, बारिश तो सच में ही रूठ गयी । गर्मी तो है ही बहुत ।

    ReplyDelete
  4. हाँ भई, बारिश तो सच में ही रूठ गयी । गर्मी तो है ही बहुत ।

    ReplyDelete
  5. पलटू अच्छा करते हो यार,
    प्यार

    ReplyDelete
  6. आदि बहुत ही अच्‍छी लगी आपकी बातें, और आपका कामधाम भी देखा, बहुत ही प्‍यारा ।

    ReplyDelete
  7. बाप रे, इत्ती गरमी आदि..यहाँ भाग आओ..बहुत बढ़िया मौसम हि. शाम को जैकेट पहन कर टहलने निकलना पड़ता है.

    ReplyDelete
  8. जो हाल वहा है वही हाल यहा है आदि भाई

    ReplyDelete
  9. देखो अभी से आदि को कितना काम करना पडता है? ए.सी. चालू करो..फ़िर झाडू से फ़र्श धोवो..फ़िर खुद नहावो...बच्चे पर इतना जुल्म..बेटा चिंता मत करना. मैं अभी बाल अत्याचार समिति को फ़ोन करके भिजवा रहा हूं.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. गर्मी को भगाने के लिए इतनी मेहनत करनी पड़ रही है आदि को.

    ReplyDelete
  11. अरे आदि गर्मी कुछ नहीं करती जितना महसूस करो उतनी ही लगती है मै तो ए सी कूलर कुछ भी नहीं चलता अपने घर की छत पर सोता हूँ रात को बहुत अच्छी हवा चलती है जिससे बड़ी मजेदार नींद आती है | और हाँ बाथरूम में बाल्टी से खुश्ती लड़ने के बजाय फव्वारे का इस्तेमाल किया करो |

    ReplyDelete
  12. आदि बेटा!
    तुम्हारी प्रार्थना भगवान अवश्य सुनेगा।

    ReplyDelete
  13. क्या गर्मी क्या बारिश............अभी तो मस्ती लो बेटा............आगे तो पता नहीं क्या क्या झेलना पड़ेगा

    ReplyDelete
  14. UF!!!! BACHCHON KO BHI BAHUT KAAM RAHTA HAI. PAR KOI SAMJHATAA KYON NAHIN?

    ReplyDelete
  15. अबे नंगूमल, सर्दी लग जाएगी...गरमी की सर्दी बड़ी खराब होती है भाई।

    ReplyDelete
  16. bhai ...tumhari garmi dekh kar to paseene nikal aaye..dekhi safai karte kare fisal mat jana...

    ReplyDelete
  17. :)
    aadi bete, khoob nahao.. sardi aate hi pani se bhagoge.. :)

    ReplyDelete
  18. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails