Wednesday, July 1, 2009

मेरे इंजिनियर..

इंजिनियरिंग करते-करते एक खिलौना शहीद कर दिया.. अब वो बजता नहीं तो गुस्सा आता था.. आख़िर पापा ने सेल लगा कर उसे टेप से चिपाका दिया.. और वो फिर से आ गया मेरे पास.. मेरे पास आते ही पहली फरमाईश थी टेप हटाने की.. पापा मम्मी ने बहलाया, फुसलाया.. ध्यान बंटाया पर मेरा एक मात्र उद्देश्य उस टेप को हटाना ही था.. आख़िर में मम्मी ने टेप हटा कर खिलौना मेरे हवाले कर दिया.. फिर क्या था कलाकारी शुरू.. उसके सेल बाहर निकाल कर लगाने की भरपूर कोशिश... आप स्वयं ही देख लीजिये..

यह कवर पापा ने टेप से लगाया... हट यहां से...

बहुत ध्यान से लगाना पड़ता है सेल..

देखो ! फिसल कर गिर भी सकता है..

बहुत फिसलता है.. बड़ी मुश्किल से पकड़ में आता है..
ध्यान से देखो.. एक तो लगा भी दिया..अब दूसरा..



मम्मी मेरी मदद कर दो.. !!!! देखते हुए मैं भी सीख ही जाऊंगा..
यह देखो फिर से चलने लगा


लेकिन अब मैं खुद ही ठीक करूंगा ..


ज़रा पंसद तो बताओ?



और भी कई दिलचस्प फोटो है.. देखिये इस फोटो शो में




कैसा लगा इंजिनियर आदि..

16 comments:

  1. आदि भाई अब इंजिनियर बनने के सपने देखो

    ReplyDelete
  2. लगे रहिये आप इंजिनियर जरुर बन जायेंगे...

    ReplyDelete
  3. वाह यार आदि. हम तो बीस साल बाद की तस्वीर आज ही देख रहे हैं? शायद बीस साल बाद तू ऐसा ही ईंजीनियर बनेगा. बहुत आशीष और प्यार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. ताऊ ने मेरे मुंह की बात छीन ली.

    ReplyDelete
  5. अरे वाह आदि तु तो पक्का इंजिनियर बन गया यार

    ReplyDelete
  6. are!........ mera beta to bahut sayana hone laga . najar na lage aise hi khelte khelte bade ho jao :)

    ReplyDelete
  7. जिस हिसाब से जुटे हो मुझे तो लगता है कि इन्जिनियर नहीं डॉक्टर बनोगे-क्योंकि खिलौना अंतिम सांसे लेता नजर आ रहा है मुझको..हा हा!! मस्त रहो-खूब खेलो!!

    ReplyDelete
  8. ghar ke pehle eng ka sabse chote eng ko all d best...

    ReplyDelete
  9. अरे वाह,आदि तो इंजिनियर बन गया |

    ReplyDelete
  10. हमारा तो पांच का हो गया लेकिन अब भी इन्जिन्यरी करता है ....रिमोट के सेल बच जाते है आदि से ?

    ReplyDelete
  11. @ डॉ अनुराग -
    अभी पता नहीं चला साहेब को कि रिमोट में सेल होते है... बचा है.. पर पता नहीं कब तक..

    ReplyDelete
  12. आजकल तो तगडी इंजीनियरिंग चल रही है !

    ReplyDelete
  13. इंजीनियर बनने की शुरूआत हो चुकी है।
    बधाई।

    ReplyDelete
  14. नमस्ते इन्जीनियर साहब। अब उपकरणों की खैर नहीं!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails