Monday, June 29, 2009

क्या ढुढ़ कर लाया आदि?

खेलने के लिये नई चीजें चाहिये.. पहुँच गया कम्प्युटर टेबल पर...वहाँ तो तारों का पूरा झाल था.. 


मुझे तो ये  पसंद आया..कैमरे का कवर.. कैमरा नहीं था तो कोई रोकने वाला भी नहीं..
और लगे हाथों ये तार भी उठा लिया.. कभी काम आयेगा..


अब  मैं मस्त. ओर क्या चाहिये... मेरे लिये तो ये ही बहुत.. थोड़ी देर के लिये.. खोलो बन्द करो... और एसे ही टाईम पास करो...


आज इतना ही.. फिर मिलते है...





शरारत ऑफ द डे
आज शरारत ऑफ द डे पर मेहरबानी 

19 comments:

  1. पलटू अब पुराना नाम हो गया, आज से आदि तेरा नया नाम खोजी.
    तो खोजी भाई जरा इन तारो से बच के, वेसे मियां बेठे हुये तुम बहुत सुंदर लग रहे हो.
    प्यार

    ReplyDelete
  2. आदि बेटा।
    अभी से इंजीनियर बनने की शुरूआत कर दी है।
    आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  3. अरे आदि भाई, कैमरा ढूंढ कर निकालना था ना... फिर हमारी एक धांसू फोटू खीच लेते.

    ReplyDelete
  4. चलो लगता है कि वो फोटो ग्राफर बनेगा अभी से हाथ तो उस पर ही मारा है।

    ReplyDelete
  5. अरे, ये चीजें अभी तुम्‍हारे लायक नहीं हैं बेटा।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  6. भई चलो आज फोटोग्राफी कर लो

    ReplyDelete
  7. चल बेटा आज मम्मी के घर आते ही नजर उतरवा लेना. वो क्या कहते हैं..आज तू बडा हैंडसम लग रहा है...

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. पापा से कहो, अब नया खिलौना लेकर दें..बोर हो रहे हैं आदि बाबू!!

    ReplyDelete
  9. बहुत इम्प्रेसिव हो भाई!

    ReplyDelete
  10. कैमरा भी ले आओ यार.. हमेशा पापा ही तुम्हारी फोटो लेते है कभी तुम भी पापा की फोटोस लो और लगाओ अपने ब्लॉग पर..

    ReplyDelete
  11. क्या बात है आदि??कोई देख नहीं रहा तो कहाँ कहाँ पहुँच जाते हो??

    ReplyDelete
  12. आदि कैमरे के कवर से खेलने तक तो ठीक है लेकिन कैमरे से मत खेलने लग जाना वरना हम तुम्हारी फोटो देखने से वंचित हो जायेंगे |

    ReplyDelete
  13. सिर्फ कवर से ही खेलना कैमरे से नहीं |

    ReplyDelete
  14. कवर से पंगा ठीक है कैमरे से मत लेना फिर इतने क्यूट आदि की फोटो कैसे देखेंगे जी हम :)

    ReplyDelete
  15. रंजन अंकल, आज मैंने आदि के कुछ वीडियोज देखे .....
    बड़ा मजा आया | फोटो में आदि बहुत क्यूट लग रहा है ....

    ReplyDelete
  16. ..अभी से कैमरे से मुहब्बत ....

    ReplyDelete
  17. आदित्य थारी धमाचोकडी म्हाने घणी मन मोहित करे है आप जिसों महे भी खेलतो हो कदी पण अब बे दिन नी रेया

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails