खेलने के लिये नई चीजें चाहिये.. पहुँच गया कम्प्युटर टेबल पर...वहाँ तो तारों का पूरा झाल था..
मुझे तो ये पसंद आया..कैमरे का कवर.. कैमरा नहीं था तो कोई रोकने वाला भी नहीं..
और लगे हाथों ये तार भी उठा लिया.. कभी काम आयेगा..
अब मैं मस्त. ओर क्या चाहिये... मेरे लिये तो ये ही बहुत.. थोड़ी देर के लिये.. खोलो बन्द करो... और एसे ही टाईम पास करो...
आज इतना ही.. फिर मिलते है...
शरारत ऑफ द डे आज शरारत ऑफ द डे पर मेहरबानी |
---|
achcha laga..
ReplyDeletebadhyi ho
पलटू अब पुराना नाम हो गया, आज से आदि तेरा नया नाम खोजी.
ReplyDeleteतो खोजी भाई जरा इन तारो से बच के, वेसे मियां बेठे हुये तुम बहुत सुंदर लग रहे हो.
प्यार
आदि बेटा।
ReplyDeleteअभी से इंजीनियर बनने की शुरूआत कर दी है।
आशीर्वाद।
अरे आदि भाई, कैमरा ढूंढ कर निकालना था ना... फिर हमारी एक धांसू फोटू खीच लेते.
ReplyDeleteचलो लगता है कि वो फोटो ग्राफर बनेगा अभी से हाथ तो उस पर ही मारा है।
ReplyDeleteअरे, ये चीजें अभी तुम्हारे लायक नहीं हैं बेटा।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
भई चलो आज फोटोग्राफी कर लो
ReplyDeleteचल बेटा आज मम्मी के घर आते ही नजर उतरवा लेना. वो क्या कहते हैं..आज तू बडा हैंडसम लग रहा है...
ReplyDeleteरामराम.
पापा से कहो, अब नया खिलौना लेकर दें..बोर हो रहे हैं आदि बाबू!!
ReplyDeleteबहुत इम्प्रेसिव हो भाई!
ReplyDeleteकैमरा भी ले आओ यार.. हमेशा पापा ही तुम्हारी फोटो लेते है कभी तुम भी पापा की फोटोस लो और लगाओ अपने ब्लॉग पर..
ReplyDeleteक्या बात है आदि??कोई देख नहीं रहा तो कहाँ कहाँ पहुँच जाते हो??
ReplyDeleteआदि कैमरे के कवर से खेलने तक तो ठीक है लेकिन कैमरे से मत खेलने लग जाना वरना हम तुम्हारी फोटो देखने से वंचित हो जायेंगे |
ReplyDeleteसिर्फ कवर से ही खेलना कैमरे से नहीं |
ReplyDeleteकवर से पंगा ठीक है कैमरे से मत लेना फिर इतने क्यूट आदि की फोटो कैसे देखेंगे जी हम :)
ReplyDelete"saras baal leela."
ReplyDelete(on facebook)
रंजन अंकल, आज मैंने आदि के कुछ वीडियोज देखे .....
ReplyDeleteबड़ा मजा आया | फोटो में आदि बहुत क्यूट लग रहा है ....
..अभी से कैमरे से मुहब्बत ....
ReplyDeleteआदित्य थारी धमाचोकडी म्हाने घणी मन मोहित करे है आप जिसों महे भी खेलतो हो कदी पण अब बे दिन नी रेया
ReplyDelete