Sunday, June 21, 2009

आदित्य - आज अंगुली थाम के तेरी : फादर्स डे पर विशेष

आज फादर्स डे है.... और मैं याद कर रहा हूँ अपने ’फादर’ होने की मीठी यादें..  वक्त कैसे निकल गया पता ही नहीं चला.. कुछ दिनों में ’आदि’ १४ महीनों का हो जायेगा.. ’आदि’ अब चलने लगा है और कुछ दिनों बाद "पापा पापा" कहने लगेगा... फादर्स डे पर ’आदि’ और ’आदि’ के ’फादर’ की तस्विरों का ये विडियो... एक प्यारे से गीत के साथ ...








(मूल गाने के बोल पढ़ने के लिये यहां चटका लगाये, और मूल विडियो देखने के लिये यहां )

19 comments:

  1. अभी अभी ही कहीं पढ़ा 'पुत्र होना आसन है, पिता होना मुश्किल'

    हमारे माता पिता ने हमारे लिए जो कुछ किया उसका सुखद अहसास आज हो रहा है. और इन पलों को हम भी जी रहे हैं.

    बहुत सुन्दर तस्वीरें और विडियो.

    फादर्स डे पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  2. नमन !! इस पोस्ट को !!

    ReplyDelete
  3. एक साल पहले मैंने अपने नन्हे के लिए लिखी थी .आज तुम्हारी फोटो देखकर याद आयी...मेरा छुटकू आज अपनी नानी के पास है.. .

    ईट पत्थरो की इस दुनिया मे
    रोजमर्रा की आज़माइशो से
    उबकर
    किसी शब जब
    अपनी आँखे बंद करता हूँ ,
    कोई नज़्म मेरी जनिब हाथ बढ़ाती है
    मैं नज़्म का हाथ पकड़
    ख़्यालो के जीने दर जीने
    आहिस्ता- आहिस्ता उतरता हूँ
    कुछ लफ़्ज़ो से गुफ़्तगू करता हूँ
    कुछ मायनो से उलझता हूँ
    उन्हे सिलेवार लगाने की कशमकश करता हूँ
    तभी तुम
    जीने के दरवाज़े से
    मुझे आवाज़ देते हो
    मैं तुम्हारा नन्हा हाथ पकड़कर
    वापस इस बेहिस दुनिया मे
    दाख़िल होता हूँ
    ज़िंदगी मुस्कराती है
    सच मानो.........
    ये दुनिया ख़ूबसूरत हो जाती है

    ReplyDelete
  4. bahut sunder post. happy father's day.

    ReplyDelete
  5. Father's day की ढेर सारी शुभकामनायें.

    आदि आप की विडियो और नयी तस्वीर देख कर बहुत ख़ुशी हुई.
    लवी और तुम ब्लॉग की दुनिया में एक दम ठंडी हवा के झोंकों की तरह हैं.

    ReplyDelete
  6. आदि और उसके पापा ने तो आज मुझे
    35 वर्ष पुरानी स्मृतियाँ ताजा करा दीं।
    तब मैं भी अपने पुत्र नितिन को इसी
    तरह से खिलाया करता था।
    यह मेरा मन-पसन्द गाना था।
    आभार।

    ReplyDelete
  7. bahut sunder,ye pyar yuhi bana rahe.

    ReplyDelete
  8. अबे आदि तु तो यार अग्रेज बन गया जो आज फ़ादर डे मना रहा है, अरे बेटा हम हिन्दुसतानी तो रोज ही अपने पापा को नमन करते है, सिर्फ़ एक दिन क्यो????
    बहुत अच्छी लगी आप की यह विडियो.
    प्यार

    मुझे शिकायत है
    पराया देश
    छोटी छोटी बातें
    नन्हे मुन्हे

    ReplyDelete
  9. भाटीया अंकल.. आज पापा अंग्रेज हो रहे है.. उनको बहुत प्यार आ रहा था.. वो रोज प्यार करतें है पर आज कुछ ज्यादा प्यार आ रहा था उनको..

    ReplyDelete
  10. फादर्स डे पर आपको बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं..

    रोज रोशनी हो फिर भी दिवाली की छटा निराली है. :)तो दिवस विशेष का महत्व तो है ही. सही है पापा खुश हो रहे हैं तो.

    बहुत उम्दा विडियो. सदा सहेजने लायक. आदित्य की शादी में सबको दिखायेंगे.


    डॉ अनुराग की रचना भी मन को बहुत भाई.

    ReplyDelete
  11. फादर्स डे पर आपको हार्दिक बधाई

    विडियो अच्छी लगी

    ReplyDelete
  12. सुन्दर तस्वीरें।

    ReplyDelete
  13. बहुत बढिया .. आपको बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  14. वाह यार आदि ये फ़ादर्स डे पर तो तू ताऊ पहेली भी जीत गया. बधाई दोनो बातो की.

    रामराम.

    ReplyDelete
  15. धन्यवाद ताऊ.. आपकी स्कुल में भर्ती होने आ रहा हूँ.. कब खुल रही है?

    ReplyDelete
  16. @डॉ. अनुराग.

    बहुत प्यारी कविता छुटकु के लिये..

    उसे ढेर सारा प्यार!!

    ReplyDelete
  17. आप सबको पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ...
    DevPalmistry

    ReplyDelete
  18. रंजन जी आपको ढेर सारी बधाईयाँ. लगता है कि इस सदी के आप श्रेष्ट पिता बन जायेंगे

    ReplyDelete
  19. आदि आज ही देखा ये विडियो भी , बचपन से लेकर अब तक की तस्वीरे और गाना ........बस भावुक कर गया.....जीते रहो

    love ya

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails