मम्मी कहती है आदि को हर तरह का फल खाना चाहिये... तो एक दिन वो बाजार से आलुबुखारा ले आई.. कितना सुन्दर लग रहा था.. बिल्कुल मेरी बॉल जैसा.. लेकिन ये क्या.. जरा सा दबाया तो फिस्स हो गया..
अरे.. एसा खट्टा!! कैसे खा लेते है आप?
पर है मजेदार..समझ नहीं आ रहा खांऊ या न खांऊ..
खट्टा भी और साथ में चहरे पर मुस्कान भी..
जीवन की मिठास में कभी कभी कुछ खट्टे जायकों का सफ़र भी तय करना पड़ता है.
ReplyDeleteएक शिक्षाप्रद फल-आलू बुखारा
ye hui naa baat ! saari sabjiyan aur fal khana beta ! khub healthy aur sharp ho jaao jaldi se :)
ReplyDeleteवाकई, सोचने वाली बात।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
आदित्य तो बड़ा क्यूट लग रहा आलू बुख़ारा खाते हुए
ReplyDelete---
चर्चा । Discuss INDIA
चिंता न करो..खूब खट्टा खट्टा खाओ, दांत खट्टे हो भी गए तो कोई बात नहीं, ये दांत तो यूं भी टूटने ही हैं.
ReplyDeleteअबे मजा आ रहा है ना, एक दिन सवर करो तो यह आलू बुखारे मिठ्ठे भी हो जायेगे, या फ़िर ममी से बोलो अगली बार मीठ्ठे लाये, लेकिन फ़िर यह मजा कहां,
ReplyDeleteबेटे कभी कच्ची आम भी खा कर देखॊ.
प्यार ओर बहुत सा प्यार
बिल्कुल आलुबुखारा ही दिख रहे हो आँख मींच कर मुस्कराते हुए. कितनी बदमाशी आ गई है आजकल!!
ReplyDeleteअब दुसरो के दांत खट्टे करो.:)
ReplyDeleteरामराम.
आदि आप खुद आलूबुखारा जैसे लग रहे हो :)
ReplyDeleteक्यूट लग रहे हो आदि आप
ReplyDeleteआलूबुखारा खूब मीठा भी होता है ,लगता है तुम्हारे हाथ में खट्टा वाला आ गया..
ReplyDeleteपापा -मम्मी को बोलो न ..कि चख कर दिया करें और छिल कर ,गुठली निकाल कर ..क्योंकि यह छिलका बच्चों के तालू पर चिपक जाता है तो परेशान करता है... ...इतना खट्टा खाना और पेट और गला दोनों खराब कर सकता बेटू जी ..समझे????
aadi dushmanon ke dant khatte karne ke mood main lag raha hai.
ReplyDeleteकैसे खा लेते हैं?
ReplyDeleteबेटा जी थोड़ा सब्र करते हैं, उसके पकने तक का। :) और फिर बहुत जल्दी हो खाने कि तो हम भी यूं ही मुंह बनाते हैं जैसा आपने फोटो में बनाया है।
:)
औए हीरो ये तो सच मे ही खट्टा है..........
ReplyDeletelove ya