फलों का राजा आम तो फलों की रानी लीची... आम तो खुब खा लिया अब बारी थी लीची की... पिछले शुक्रवार को मम्मी ने ऑफिस से आकर लीची मेरे हवाले कर दी, रसीली लीची का स्वाद कैसे लिया देखिये इन चित्रों में... एक और बात लिची इतनी अच्छी लगी की बीज भी खा गया...:)
क्यों आ गया न मुहँ में पानी... खाओ आप भी लीची खाओ!!!
विशेष ७ दिनों के बाद आज शाम मम्मी वापस दिल्ली आने वाली है... और मैं मम्मी को लेने एयरपोर्ट जाने वाला हूँ... हुर्रे!!! |
---|
tतो फिर बेता कुछ लीची मम्मी के लिये भी रख लो ना? मै भी आ रही हूँ लीची खाने बहुत बहुत आशीर्वाद्
ReplyDeleteअच्छी मॊज़ हॆ बेटा, फल खाओ ऒर मस्त रहो... જલસા કર છોરા
ReplyDeletemmm mmm muh me paani aa gaya beta lekin dhayaan se papa ko kaho guthali nikaal kar leeche khane ko de nahin to pet me leechi ka ped ug jayega :)dher ara pyaar
ReplyDeleteओर बदमाश हमे ललचा रहा है, अरे हमारे यहां भी मिलती है यह लिची, लेकिन वो भारत वाला स्वाद नही, खा ले बेटा खुब खाओ, ओर हां तुम्हारी आंटी पास बेठी कह रही है तुम्हारे ममी पापा को कि ध्यान रखे इस की गुठली काफ़ी मोटी होती है, जब भी आदि लिची खाये तो पास बेठे चल बेटाअब चलते है
ReplyDeleteप्यार ओर प्यार
बहुत बढिया आदि..मस्त करो और मौज करो.:)
ReplyDeleteरामराम.
बहुत बढिया आदि..मस्त करो और मौज करो.:)
ReplyDeleteरामराम.
बहुत बढिया आदि..मस्त करो और मौज करो.:)
ReplyDeleteरामराम.
कल खाया था आम,
ReplyDeleteआज लीची को खाते हो।
लीची दिखा-दिखा कर भैया!
क्यों सबको ललचाते हो।
एक तो अकेले अकेले खाते हो और दूसरा खा खा कर दिखाते हो...हमारा भी दिल करता है खाने को...कब दोगे?
ReplyDeleteनीरज
और लीची के स्वाद में इतना मशगूल हो गये कि आज की शरारत ऑफ द डे पोस्ट करना भी भूल गये!!
ReplyDeleteअब सजा भुगतो, कल दो शरारत करना और क्या क्या शरारत की हमें बताना।
ठीक है ना?
खूब फल खाओ और स्वास्थ्यवर्धन करो !
ReplyDeleteलीची तो हमें भी चाहिए . दोगे
ReplyDeleteओए, हमें भी खाना है!! :(
ReplyDeleteयह लीची तुम्हें पापा ने दी होगी..है न??हा हा हा---पता है मुझे --उसमें बीज भी दिख रहा है....:)..
ReplyDeleteदेखो लीची से हमेशा बीज और उस के ऊपर का काला सा सख्त छिलका निकलवा कर ही सिर्फ सफ़ेद हिस्सा खाया करो..मम्मी को लेने जा रहे हो--प्लेन देख कर आना..और बताना
अरे वाह! लीची तो हमें भी प्रिय है और अब हमारे सारे अमरीकी सहकर्मी भी लीची के मुरीद हो गए हैं.
ReplyDeleteखाए जाओ! Enjoy!