अभी तक तो में दांतों का स्वागत DENTON टेबलेट से कर रहा था .. पर जीतु अंकल ने बताया कि अब उससे काम नहीं चलने वाला.. और अब उन्होने मुझे खाने को दी है CALCAREA PHOSPHORICA टेबलेट.. इसमें भी मजा है.. पता है क्यों? क्योंकि अब मुझे मिलती है आठ गोली.. चार सुबह और चार शाम को..और इन्हे खाने में कितना मजा आता है ये तो आप इस विडियो में देख ही चुकें है...
अब इतने दांत आ गये तो इनकी सफाई की व्यवस्था भी करनी पडे़गी न.. पता है मम्मी जब भी वाश बेसिन पर ले जाती है तो मैं वहां से पापा मम्मी के ब्रश उठा लाता था.. पर वो खेलने के लिये ठीक थे.. दांत साफ करने के लिये तो खुद का चहिये न?
तो ये आ गया मेरा टुथ ब्रश..छोटा सा मेरी साईज के हिसाब से..
आपको लग सकता है कि मैं ब्रश कर रहा हूँ.. पर दरअसल मैं...अब आप समझ जाओ न कि क्या कर रहा हूँ मैं इससे...
और इस मुँह में डाल घूम लेता हूँ...वैसे इस फोटो में जो कुलर देख रहे हैं न? वहीं है आज मेरी "शरारत ऑफ द डे"...
शरारत ऑफ द डे मेरे मुँह में ब्रश भी देखा और फोटो के पीछे कुलर भी.. पता लगा मेरी शरारत का? ब्रश का अगला हिस्सा मुँह में दबाये पिछला हिस्सा कूलर की जाली में डाल दिया.. और धीरे धीरे पुरा ब्रश कुलर में... अभी भी वहीं है... आदि अब ब्रश किससे करोगे? |
---|
बहुत ही बढिया....
ReplyDeleteवाह छा गये गुरु...बिल्कुल गुरु घंटाल होते जारहे हो.:) एक काम करो एक दर्जन ब्रस बुलवाकर रखो.:)
ReplyDeleteरामराम.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteजब रहे ब्रजचन्द छ मास के,
ReplyDeleteदसन थे दो मुख मे खिले।
किन्तु तुम्हारे तो आठ हो गये हैं।
बिल्कुल कन्हैया लग रहे हो।
शुभाशीष।
ab is brush se khelego bhi :)
ReplyDeleteक्या बात है गुरु....आप को तो हर रोज एक नयी ब्रश चाहिए।
ReplyDeleteबहुत बढ़िया अभी से दांतों की सुरक्षा में जुट गए |
ReplyDeleteहाँ ऐसे ही शरारत करते रहो तभी तो अच्छे बच्चे बनोगे !
ReplyDeleteबच्चू अब पीछे की दो दाड आयेगी, लेकिन डरने की कोई बात नही बहादुर बेटे हो, चलो अब जल्दी से कोई नयी शरारत शुरु करो.
ReplyDeleteप्यार बहुत सा प्यार
अब बताओ? कैसे करोगे अब ब्रश...?? नीम की दातून लाकर दें क्या? :)
ReplyDeleteअरे वाह !! नया दांत मुबारक आदि .
ReplyDeleteवाह, यह तो बैंजामिन स्पोक की पुस्तक सा रेफरेंस बुक बनता जा रहा है बालक पालन के लिये!
ReplyDeleteज्ञान जी, आदि के ब्लोग लिखने के उद्देश्यों में एक पेरेंटिंग के अनुभवों को साझा करना भी है.. आपके ये पहचाना हमारे लिये खुशी की बात है..
ReplyDeleteशुक्रिया..
बच्चा अभी छोटा है, सीख जागेगा ब्रश करना
ReplyDelete