Friday, June 12, 2009

रसिया को नारि बनाओ री! मोहन को नारि बनाओ री!!

मम्मी मुंबई से केवल आम ही नहीं लाई वो मेरे लिये एक सुन्दर फ्राक भी लाई.. मम्मी बहुत दिनों से सोच रही थी पर उन्हे अब मौका मिला तो ले आई..  फ्राक आई तो मेरे नखरे भी शुरु हो गये और मैने पहनने से मना कर दिया.. पर देखो मम्मी की चालाकी.. मुझे ये बिजली का स्विच पकड़ा कर फ्राक पहना ही दी...
केवल फ्राक पहनने से काम नहीं होने वाला थे.. बिंदी भी तो लगानी होती है..


एक बिन्दी माथे पर लगाने के लिये चाहिये तो दूसरी खेलने के लिये.. देखो पता नहीं कहां गुम हो गई..


और ये देखो मैं तैयार.. मम्मा अब तो बाहर ले जाओ?


कैसी लगी ये प्यारी सी फ्राक आपको?

(शिर्षक पिछली पोस्ट पर आई प्रेमलता जी की टिप्पणी से )

18 comments:

  1. वाह बहुत सुन्दर फ्राक भी और बिंदी भी .आदि तो बन गया सुन्दर सी गुडिया ..:)

    ReplyDelete
  2. aare aadi tho ekdam pari rani se leg rahe hai aap.mummy ko kaho ab jaldi bahar ghuma laye:)

    ReplyDelete
  3. वाह प्यारे...या छोरी चोखी छे...

    (on facebook)

    ReplyDelete
  4. are mere laal ! aapto lali dikhne lage ! kya baat hai ?

    ReplyDelete
  5. क्या बात हॆ, इसी का तो इंतज़ार था... बहुत सुंदर लग रहे हो.

    ReplyDelete
  6. वाह बेटाल निकला आदि..तू तो हो गया अब आर पार.:) छा गया.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. nAhi.....
    ek aur ki aisi bali nahi...

    ReplyDelete
  8. अरे यह तो हमारी प्यारि सी पलटी बिटिया बन गई, पलटू बेटा बहुत सुंदर लग रहे हो

    ReplyDelete
  9. "Are Wah!!!! He looks so cute"

    (on facebook)

    ReplyDelete
  10. "Waise har ladke ki mummy use frok kyon pehnana chahti hai?"

    ReplyDelete
  11. फ्राक तो अच्छी है लेकिन तू जितना क्यूट लग रहा है उसके आगे कुछ नहीं :)

    ReplyDelete
  12. आदित्य से अदिति बन गया ! हा हा हा ....

    ReplyDelete
  13. कल तक मोहन से लगते थे, आज बने राधा रानी।
    हर्षित सभी बहुत होते हैं, देख आदि की शैतानी।।

    ReplyDelete
  14. कल तक मोहन से लगते थे,
    आज बने राधा रानी।
    हर्षित सभी बहुत होते हैं,
    देख आदि की शैतानी।।

    ReplyDelete
  15. सुन्दर लग रहे हो आदि

    ReplyDelete
  16. बहुत सुंदर आदि, लगता है आपकी वॉर्ड रोब खूब रिच हो गयी है.

    ReplyDelete
  17. अरे, कितनी प्यारी आदि बन गई ये तो..हा हा!! चलो, बस हुआ..उतार कर फेंको यह फ्राक और सूट बूट पहनो जी, मिस्टर आदित्य!!!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails