मम्मी मुंबई से केवल आम ही नहीं लाई वो मेरे लिये एक सुन्दर फ्राक भी लाई.. मम्मी बहुत दिनों से सोच रही थी पर उन्हे अब मौका मिला तो ले आई.. फ्राक आई तो मेरे नखरे भी शुरु हो गये और मैने पहनने से मना कर दिया.. पर देखो मम्मी की चालाकी.. मुझे ये बिजली का स्विच पकड़ा कर फ्राक पहना ही दी...
केवल फ्राक पहनने से काम नहीं होने वाला थे.. बिंदी भी तो लगानी होती है..एक बिन्दी माथे पर लगाने के लिये चाहिये तो दूसरी खेलने के लिये.. देखो पता नहीं कहां गुम हो गई..
और ये देखो मैं तैयार.. मम्मा अब तो बाहर ले जाओ?
कैसी लगी ये प्यारी सी फ्राक आपको?
(शिर्षक पिछली पोस्ट पर आई प्रेमलता जी की टिप्पणी से )
वाह बहुत सुन्दर फ्राक भी और बिंदी भी .आदि तो बन गया सुन्दर सी गुडिया ..:)
ReplyDeleteaare aadi tho ekdam pari rani se leg rahe hai aap.mummy ko kaho ab jaldi bahar ghuma laye:)
ReplyDeleteवाह प्यारे...या छोरी चोखी छे...
ReplyDelete(on facebook)
are mere laal ! aapto lali dikhne lage ! kya baat hai ?
ReplyDeleteक्या बात हॆ, इसी का तो इंतज़ार था... बहुत सुंदर लग रहे हो.
ReplyDeleteवाह बेटाल निकला आदि..तू तो हो गया अब आर पार.:) छा गया.
ReplyDeleteरामराम.
nAhi.....
ReplyDeleteek aur ki aisi bali nahi...
अरे यह तो हमारी प्यारि सी पलटी बिटिया बन गई, पलटू बेटा बहुत सुंदर लग रहे हो
ReplyDelete"Are Wah!!!! He looks so cute"
ReplyDelete(on facebook)
"Waise har ladke ki mummy use frok kyon pehnana chahti hai?"
ReplyDeleteफ्राक तो अच्छी है लेकिन तू जितना क्यूट लग रहा है उसके आगे कुछ नहीं :)
ReplyDeleteआदित्य से अदिति बन गया ! हा हा हा ....
ReplyDeleteकल तक मोहन से लगते थे, आज बने राधा रानी।
ReplyDeleteहर्षित सभी बहुत होते हैं, देख आदि की शैतानी।।
कल तक मोहन से लगते थे,
ReplyDeleteआज बने राधा रानी।
हर्षित सभी बहुत होते हैं,
देख आदि की शैतानी।।
सुन्दर लग रहे हो आदि
ReplyDeleteबहुत सुंदर आदि, लगता है आपकी वॉर्ड रोब खूब रिच हो गयी है.
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteअरे, कितनी प्यारी आदि बन गई ये तो..हा हा!! चलो, बस हुआ..उतार कर फेंको यह फ्राक और सूट बूट पहनो जी, मिस्टर आदित्य!!!
ReplyDelete