शरारत ऑफ द डे कल दिन में जब बहुत धमाचौकड़ी मचा ली तो मम्मी ने सोचा अब आदि को सुला दिया जाये... ठीक है साहब.. हम क्या करते चले गये मम्मी के साथ कमरे में... और मेरे सोने के लिये मम्मी ने माहौल भी बना दिया लाइट बंद कर दी, AC चला कर कमरा ठंडा कर दिया... और लोरी गा कर मुझे सुलाने लगी... दस मिनिट बाद कमरे का दरवाजा खुला.. पापा और पल्लवी मासी को लगा की मम्मी बाहर आ गई.. पर ये क्या.. कमरे से तो हसंते हुऐ मैं निकल रहा था...पल्लवी मासी बोली "आदि मम्मी को सुला कर आ गये?" |
---|
आज फिर से पोलियो रविवार है.. और ५ साल से छोटे सभी बच्चों को पोलियो दवा की दो बुंद पिलाई जानी है.. जल्द ही पहुँच जाइये.. आज.. अभी... कल तो आप फिर से व्यस्त हो जायेगें न? और जानकारी के लिये ये पोस्ट भी पढ़ सकते हैं..
आप जरा जा कर आइये.. तब तक मैं थोडा पानी पी लेता हूँ..
विशेष सुचना |
---|
दस मिनिट बाद कमरे का दरवाजा खुला.. पापा और पल्लवी मासी को लगा की मम्मी बाहर आ गई.. पर ये क्या.. कमरे से तो हसंते हुऐ मैं निकल रहा था...पल्लवी मासी बोली "आदि मम्मी को सुला कर आ गये?"
ReplyDeleteहा हा हा लोरी सुनाते-सुनाते आपकी मम्मी खुद सो गई | ........
दवा जरूर पी लेना .. तेरे चाचाजी को बधाई।
ReplyDeleteतुम्हें और तुम्हारे चाचा को बधाई
ReplyDeleteभई तुम्हें और तुम्हारे अर्पित चाचा को ढेर सारी बधाइयां !
ReplyDeleteपर बच्चू यह तो बता देते कि यह 'छोटे मियाँ'नामक कार्यक्रम किस चैनल पर आएगा ?
यार आदि अब लगता है तू बडा होगया? मम्मी को भी सुला के बाहर बढ रहा था? बेटा बडा होकर यह सब ही तो करना है.:)
ReplyDeleteअर्पित चाचा को बधाई और आज अवश्य कोशीश करेंगे देखने की.
और अब तू समझदार होता जारहा है तो समझदार को इशारा काफ़ी होता है. पोलियो का डोज तो तू खींच ही लेगा?
चल अब आज बहुत गर्मी है और १ बज चुका है...मैं भी सोने के चक्कर मे हूं..जरा तू भी सो ले..बाहर मत भाग लेना मम्मी को सुला कर.
रामराम.
अंकल, ये आयेगा कलर ’COLOR' टीवी पर..
ReplyDeleteजिस पर कान्हा और बालिका वधु आता है..
और वो ही जिस पर ’बिग बॉस -२’ आया था..
आदि
पलटू या तु तो बिलकुल हमारे बच्चो की तरह से काम करता है, जल्दी जल्दी मम्मी को सुला कर फ़िर पापा के पास आ जाता है, खेलने के लिये, अबे सुन अब बेटा तु बडा हो गया है, इस बोतल को छोड दे कप ओर गिलास से दुध्दु पीना सीख, अरे छोटे बच्चे पीते है बोतल से ओर अब तो हमारा पलटू खुब बडा हो गया है ना.
ReplyDeleteबहुत प्यार
आदि तुमने पेलियो की दवा पिलाने की सबको याद दिला दी है।
ReplyDeleteधन्यवाद।
बहुत होशियार है आदि।
ReplyDelete---
चाँद, बादल और शाम । गुलाबी कोंपलें
पोलियो की दवा जरुर पी लेना और एक सलाह दे रहा हूँ की प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग बंद करो यार.
ReplyDeleteaaj ki shararat achhi lagi kal !! mummy ko sula diyaa !!
ReplyDeleteतुम्हारे अर्पित चाचा को बधाई! वैसे तुम भी जल्दी इस तरह की बधाई लेने लायक बन जाओगे!
ReplyDeleteभाई तुम्हारे चाचा जी की परफ़ॉर्मेन्स देखी . अच्छी लगी ! अफ़सोस रजनीकान्त का असली नाम न बता सके , बताते तो और भी अच्छा लगता !
ReplyDeleteब्रेकिंग न्युज :-
ReplyDeleteचाचा अगले राउण्ड के लिये चयनित हो गये..
चाचा को बधाई..
अरे वाह!! आदि बदमाशी करता रह गया और चाचा तो अगले राऊन्ड में चले गये ...उनको बहुत बधाई देना और हमारी शुभकामनाऐं भी.
ReplyDeleteबहुत शानदार ब्लॉग है आपका... मज़ा आ गया।
ReplyDeleteअर्पित को बधाई उस के प्रोग्राम की क्लिप जरुर दिखाना ,आदि..ओके?
ReplyDelete[यहाँ colours टी वी चैनल नहीं आता..ठीक है...]