Sunday, June 28, 2009

फिर न कहना मैंने याद नहीं दिलाया

शरारत ऑफ द डे
कल दिन में जब बहुत धमाचौकड़ी मचा ली तो मम्मी ने सोचा अब आदि को सुला दिया जाये... ठीक है साहब.. हम क्या करते चले गये मम्मी के साथ कमरे में... और मेरे सोने के लिये मम्मी ने माहौल भी बना दिया लाइट बंद कर दी, AC चला कर कमरा ठंडा कर दिया... और लोरी गा कर मुझे सुलाने लगी... दस मिनिट बाद कमरे का दरवाजा खुला.. पापा और पल्लवी मासी को लगा की मम्मी बाहर आ गई.. पर ये क्या.. कमरे से तो हसंते हुऐ मैं निकल रहा था...पल्लवी मासी बोली "आदि मम्मी को सुला कर आ गये?"  

आज फिर से पोलियो रविवार है..  और ५ साल से छोटे सभी बच्चों को पोलियो दवा की दो बुंद पिलाई जानी है.. जल्द ही पहुँच जाइये.. आज.. अभी... कल तो आप फिर से व्यस्त हो जायेगें न? और जानकारी के लिये ये पोस्ट भी पढ़ सकते हैं..
आप जरा जा कर आइये.. तब तक मैं थोडा पानी पी लेता हूँ..





विशेष सुचना
मेरे प्यारे अर्पित चाचा का चयन "कलर" टीवी पर कल प्रसारित होने वाले शो "छोटे मियां" में हो गया है.. :) पहली कड़ी का प्रसारण "कलर टीवी" पर आज (रविवार २८ जुन) रात आठ बजे होगा..  जरुर देखना.. 


  अर्पित चाचा से संबंधीत पोस्ट  यहाँ , यहाँ, यहाँ  यहाँ  है... और उनका ब्लोग यहाँ हैं..

17 comments:

  1. दस मिनिट बाद कमरे का दरवाजा खुला.. पापा और पल्लवी मासी को लगा की मम्मी बाहर आ गई.. पर ये क्या.. कमरे से तो हसंते हुऐ मैं निकल रहा था...पल्लवी मासी बोली "आदि मम्मी को सुला कर आ गये?"

    हा हा हा लोरी सुनाते-सुनाते आपकी मम्मी खुद सो गई | ........

    ReplyDelete
  2. दवा जरूर पी लेना .. तेरे चाचाजी को बधाई।

    ReplyDelete
  3. तुम्हें और तुम्हारे चाचा को बधाई

    ReplyDelete
  4. भई तुम्हें और तुम्हारे अर्पित चाचा को ढेर सारी बधाइयां !

    पर बच्चू यह तो बता देते कि यह 'छोटे मियाँ'नामक कार्यक्रम किस चैनल पर आएगा ?

    ReplyDelete
  5. यार आदि अब लगता है तू बडा होगया? मम्मी को भी सुला के बाहर बढ रहा था? बेटा बडा होकर यह सब ही तो करना है.:)

    अर्पित चाचा को बधाई और आज अवश्य कोशीश करेंगे देखने की.

    और अब तू समझदार होता जारहा है तो समझदार को इशारा काफ़ी होता है. पोलियो का डोज तो तू खींच ही लेगा?

    चल अब आज बहुत गर्मी है और १ बज चुका है...मैं भी सोने के चक्कर मे हूं..जरा तू भी सो ले..बाहर मत भाग लेना मम्मी को सुला कर.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. अंकल, ये आयेगा कलर ’COLOR' टीवी पर..

    जिस पर कान्हा और बालिका वधु आता है..

    और वो ही जिस पर ’बिग बॉस -२’ आया था..

    आदि

    ReplyDelete
  7. पलटू या तु तो बिलकुल हमारे बच्चो की तरह से काम करता है, जल्दी जल्दी मम्मी को सुला कर फ़िर पापा के पास आ जाता है, खेलने के लिये, अबे सुन अब बेटा तु बडा हो गया है, इस बोतल को छोड दे कप ओर गिलास से दुध्दु पीना सीख, अरे छोटे बच्चे पीते है बोतल से ओर अब तो हमारा पलटू खुब बडा हो गया है ना.
    बहुत प्यार

    ReplyDelete
  8. आदि तुमने पेलियो की दवा पिलाने की सबको याद दिला दी है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  9. पोलियो की दवा जरुर पी लेना और एक सलाह दे रहा हूँ की प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग बंद करो यार.

    ReplyDelete
  10. aaj ki shararat achhi lagi kal !! mummy ko sula diyaa !!

    ReplyDelete
  11. तुम्हारे अर्पित चाचा को बधाई! वैसे तुम भी जल्दी इस तरह की बधाई लेने लायक बन जाओगे!

    ReplyDelete
  12. भाई तुम्हारे चाचा जी की परफ़ॉर्मेन्स देखी . अच्छी लगी ! अफ़सोस रजनीकान्त का असली नाम न बता सके , बताते तो और भी अच्छा लगता !

    ReplyDelete
  13. ब्रेकिंग न्युज :-

    चाचा अगले राउण्ड के लिये चयनित हो गये..

    चाचा को बधाई..

    ReplyDelete
  14. अरे वाह!! आदि बदमाशी करता रह गया और चाचा तो अगले राऊन्ड में चले गये ...उनको बहुत बधाई देना और हमारी शुभकामनाऐं भी.

    ReplyDelete
  15. बहुत शानदार ब्लॉग है आपका... मज़ा आ गया।

    ReplyDelete
  16. अर्पित को बधाई उस के प्रोग्राम की क्लिप जरुर दिखाना ,आदि..ओके?
    [यहाँ colours टी वी चैनल नहीं आता..ठीक है...]

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails