बडे़ चाव से पासपोर्ट बनवाया था.. स्टुडियों में फोटो खिचवाई.. नन्हें हाथों से अंगुठा लगाया.. सोचा अगर कहीं परदेश जाना हो तो पासपोर्ट तो चहिए न? अगर समीर अंकल कनाडा बुला ले तो, कैसे जाऊगां.. :).. नवम्बर में पासपोर्ट बनवाने दिया था.. इतंजार था बस इसके बन कर आने का.. कुछ दिन पहले आ भी गया.. पर खुशी की कोई बात नहीं.. पता है पासपोर्ट में मेरा और पापा का नाम ही गलत छाप दिया.. अब गलत नाम से मुझे कौन जाने देगा..
देखो न ये पासपोर्ट आफिस वाले एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते... खैर पापा कल इसे वापस भेजेगें ठीक करवाने.. देखे कब वापस आता है?
मेरे इक दोस्त के जीजा जी के साथ भी यही हुआ था। दीदी और उनकी सास के नाम के साथ अदल बदल हो गयी थी। यही है तो क्या करें।
ReplyDelete---
चाँद, बादल और शाम
सरकारी नौकरियाँ
ghaziabad aanaey kae liyae passport nahin chahiyae
ReplyDeletekab aa rahey ho beta ji
" ओह ओह ये तो बहुत ग़लत हुआ ...पर बेटा आपको पता नही अभी ये सरकारी डिपार्टमेन्ट है न यहन ये सब होना आम बात है.....जब बडे होगे ना तब इस सब बातो की आदत डालनी होगी.......लकिन अभी तुम चिंता मत करो...पापा है न भाग दौड़ कर के ठीक करा लेंगे..."
ReplyDeletelove ya
अरे ये पासपोर्ट ऑफिस वाले भी बड़े ख़राब है एक बच्चे का पासपोर्ट ढंग से बना नही सकते तो बड़ों का कैसे बनायेंगे ! और हाँ पापा को बोलना पासपोर्ट वापस भजते समय अपने ब्लॉग का लिंक भी भेज देना ये पोस्ट और टिप्पणियाँ पासपोर्ट बनने वाले पढेंगे तो कुछ तो उनको शर्म आएगी कि एक प्यारे से बच्चे ने उनके काम की पोल खोल दी |
ReplyDeleteadi tab tak tum nangal aa jaao bahut khoob surat shahar hai
ReplyDeleteचलता है यार पल्टू, ये हमारा हिंदुस्तान है और हम इसकी बुल्बुलें हैं. समझा करो यार.
ReplyDeleteरामराम.
इसलिए तो कहता हू ये पासपोर्ट वास्पोर्ट का चक्कर छोड़ो .. पापा से बोलकर सीधा मनडोर एक्सप्रेस का टिकिट करवा लो..उसके लिए तो पासपोर्ट भी नही चाहिए.. बस वही मिलते है..
ReplyDeleteनाम ही ग़लत लिख दिया. चिंता न करो. वापस भेजने पर ठीक हो जायेगा.
ReplyDeleteबेटा अभी तो पहली लिखा पढ़ी गलती है .अपने यहाँ तो छोटी छोटी गलतियाँ सुधरवाने मे ज्यादा समय खराब हो जाता है
ReplyDeleteहमने सुधरवाने को तीन महीने पहले दिया था नन्हे .आज तक कोई ख़बर नही है....गम के साथी है हम दोनों....चलो चोकलेट खाये .
ReplyDeleteजल्दी से ठीक हो जाए आपका पासपोर्ट ..यही दुआ करते हैं
ReplyDeleteआदि बडे बडे शहरों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं.... "
ReplyDeleteLove ya
naaraj mat ho beta, koi baat nahi phir se ban jaega.
ReplyDeletegood luck is bar koi galti na ho.
चिंता नहीं ठीक हो जाएगा
ReplyDeleteपापा को बताओं कि कि पासपोर्ट की तस्वीर इंटरनेट पर लगाना बहुत ही खतरनाक है ऐसा कतई नहीं करना चाहिए, चाहे कितनी भी बड़ी मजबूरी हो। इससे तुम्हारी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। दुनिया में सभी अंकल अच्छे नहीं होते।
आदरणीय मसिजीवी जी,
ReplyDeleteधन्यवाद.. पासपोर्ट से सभी संवेदनशील जानकारी हटा कर ही ब्लोग पर लगाया था.. आपके feedback के पश्चात और भी जानकारी हटा दिया है..
आपने मह्त्त्वपूर्ण मुद्दा रखा.. आभार..
Chinta ki baat hai.
ReplyDeleteचिंता मत कर आदि.
ReplyDeleteतू होर बड़ा हो ज्या. दोंनूं कट्ठे घुम्मा करेंगे.
अरे पलटू फ़िकर मत कर यार, तु मेरा पास पोर्ट ले ले यार.....
ReplyDeleteमुझे लगता है जरुर पासपोर्ट वाले आरक्षण मै नियुकत हुये होगे, तभी तो....
चल अब जल्दी से ठीक करावा ले, ओर फ़िर दिल्ली से सीधी फ़लाईट आती है लुफ़्थांसा की मेरे घर के बिलकुल पास, ओर बेटा समय भी बहुत सही, दिन को ९.०० बजे चलती है, ओर ठीक १,३० पर हमारे यहां उतरती है, उसी मै आ जाना,
प्यार ओर प्यार