Monday, February 23, 2009

ठण्डे ठण्डे पानी से नहाना चहिये..

सर्दी कम हो गई है इसलिये पानी से खेलने को मिल जाता है.. पानी मैं खेलना मेरे मनपसंद कामों में है.... वैसे मैं "जाट" अंकल की तरह आपको नहाने का पूरा प्रोसेस नहीं बताऊंगा.. आप केवल ये विडियो देखिये.. इस बार थोडा बड़ा है  लगभग २ मिनिट का.. पर है गारंटेड आईटम..



आया मजा़?

8 comments:

  1. aare waah aadi baba bade mazekar rahe hai pani mein:):)

    ReplyDelete
  2. खूब मस्ती की-पापा, मम्मी को नहीं भिगाये?? :)

    ReplyDelete
  3. हा हा हा हा हा खूब पैर चलाये पानी मे हाँ....मजा आया न..."

    Love ya

    ReplyDelete
  4. अरे वाह छोटा सा स्वीमिंग पूल.. मस्ती करो खूब मस्ती करो..

    ReplyDelete
  5. पल्टू तू तो पक्के से सिंक्रोनाईज स्वीमर बनेगा, लिख ले मेरी बात.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. हम्म होली की रिह्स्लर शुरू कर दी आपने :)

    ReplyDelete
  7. अरे पल्टू जाट भाई की बात सुन कर तो नही नहा रहा बेटा, वेसे जाट भाई की बात मुझे तो बहुत अच्छी लगी, चल अब मजे ले नहाने के ओर खुब भीगो मामी पापा को.्वेसे पलटू यार नहाने का क्या लाभ, गन्दे तो फ़िर से हो ही जाना है..:)
    प्यार ओर प्यार

    ReplyDelete
  8. अरे वाह मजा आ गया तुम्हारा नहाने के साथ डांस देखकर, बाथरूम डांसर !
    कल जोधपुर जा रहा हूँ, मेरे साथ चलेगा दादा जी से मिलने ?

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails