गाजर तो अक्सर खाने को मिलती है.. मम्मी गाजर को छील और धो कर दे देती है.. और मैं उससे अपने दांतो की खुजली मिटाता रहता हूँ.. गाजर से खेलने को खूब मिलता है, पर जीभ और पेट के लिये कुछ खास नहीं..
कल अपने पैराम्बुलेटर* में लेटा था, गाजर के मजे ले रहा था.. कि मम्मी ने एक टमाटर का टुकड़ा भी पकड़ा दिया.. टमाटर का टुकडा मेरे लिये अपेक्षाकृत नया अनुभव था.. टमाटर पर पकड़ भी अच्छी बन रही थी और खा भी पा रहा था.. टमाटर के स्वादानुसार (खट्टे) मेरे चहरे के भाव भी बदल रहे थे..
काफी देर टमाटर ने साथ दिया लेकिन आखिर में फिसल कर गिर गया.. पर चिन्ता कि कोई बात नहीं थी.. क्यों? क्योकि मेरे दुसरे हाथ में गाजर जो थी.. और फिर गाजर कुतरने लगा..
गाजर और टमाटर का स्वाद लेते बहुत सारी फोटो यहाँ देख सकते है..
कल वेलनटाईन डे था.. थोडा़ बहुत मैने भी मनाया, कहां, कैसे... ये सभी अगली पोस्ट में..
* पैराम्बुलेटर - आप अंदाजा लगा सकते है, ये नाम मेरे प्राम को किसने दिया? अरे ज्ञान अंकल से सिवा और
कौन दे सकता है ऐसा नया नाम!!
update 2PM- ज्ञान अंकल और ताऊ की सलाहनुसार तस्विरें सिधी कर दी है..
अरे खट्टा खाते हुए तो तुम मुंह मिचला रहे हो !
ReplyDeleteअरे यार तुम्हारी फोटो देखने को गर्दन टेढ़ी करनी पड़ रही है। तुम क्या जानो कि स्पॉण्डिलाइटिस क्या होता है!
ReplyDeleteयार पल्टू गुरु, तुम तो टमाटर भी कभी मजे से और कभी बडे मजे से खा रहे हो?
ReplyDeleteहां फ़ोटो आडी की बजाये खडी होती तो ज्यादा आनन्द आता, जरा पापा को समझा देना और ना समझे तो अब कान पर जरा दांत की आजमाईश कर डालना मजाक मजाक मे ही.:)
तस्वीर तो शानदार है...खटाई का स्वाद पता चल रहा है...
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteप्रतिमान और छायाकार दोनों बधाई के पात्र हैं।
ReplyDeleteसुबह से ही तुम्हारे लिए एक गीत लिख रहा था।
पोस्ट करनेवाला ही था कि लाइट काट दी गई।
इस समय फ़ोटो अपलोड हो रहा है।
जल्दी देखने आना।
ऐसे लोगों को भी लेकर आना, जो तुमको यह गीत पढ़कर सुना सकें।
अरे बबुआ, लगता है तुम्हे खट्टा तो लगा लेकिन साथ मे मजा भी आ रहा है, लगे रहो.
ReplyDeleteप्यार प्यार
सुबह गर्दन टेढा करके देखे थे और अब सीधा-टमाटर के मजे लूटे जा रहे हैं..साथ में गाजर भी.बिल्कुल करमचंद जासूस लग रहे हो गाजर खाते हुए. :)
ReplyDeleteचलो,
ReplyDeleteअच्छा किया,
जो तस्वारें सीधी कर दीं!
कम से कम ताऊ और अंकल को
कुछ तो आराम मिला!
मैं तो यह समझा था
कि टमाटर के स्वाद के प्रभाव से
कुछ देर के लिए
तुम टेढ़े हो गए हो!
खट्टा खट्टा टमाटर और खट्टे खट्टे हाव भाव हा हा हा हा हा हा हा पता चला कैसा होता है चीजों का स्वाद .....अच्छा होता है न आदि......
ReplyDeleteLOVE YA