Monday, February 2, 2009

काटो, काटो... लो काट ही लिया


विवेक अंकलताऊ जी कहते थे आदि बेटा पापा मम्मी को काटो उन्होने जगह नही बताई.. तो बताओ मैं कहां काटता.. नहीं काटा.. लेकिन जल्द ही प्यारे उडन तश्तरी  अंकल ने address भी दे दिया, और कहा  "पापा/मम्मी की गोद में तो बैठे हो, धीरे से कान काट लो. फिर हंसना. :)".. इतना हिंट दे दिया.. फिर क्या था.. बस एक मौका चाहिये था.. और पहला मौका मिला डॉ घटक के क्लिनिक में.. पापा कि गोद में और पापा बिजी़ डॉ अंकल से बात करने में.. बिल्कुल देर नहीं की और उडन तश्तरी अंकल के बताये पते पर काट खाया..
एक बार स्वाद भा जाये तो बार बार खाने का दिल तो करता है ? कल शाम को फिर मौका मिला.. पापा मुझे गोद में उठाये सोफ़ा पर बैठे थे.. और उनका कान फिर मुझे ललचा रहा था.. मौके का भरपूर फा़यदा उठाते हुए मैने कान पर हमला बोल दिया.. और कान खाने का भरपूर आनंद लिया.. पापा कर भी क्या सकते थे?
और आज है मेरा मंथली बर्थडे.. और मैं हो गया पूरे नौ माह का.. देखो १ साल के कितना करीब आ गया.. 
भा गई न मेरी बातें ! बन जाओ मेरे सखा.. यहाँ चटका लगा कर!!

12 comments:

  1. " ह्म्म्म्म शेर के मुह खुन लग ही गया आख़िर हाँ हा हा हा हा हाहा हा हा बेटा जयादा दांत मत लगा देना हाँ काटो मगर प्यार से ओके...."
    " monthly जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो बेटे को......यूँही हँसते रहो और सबकी मुस्कुराहट का कारण बने रहो..."

    Love ya

    ReplyDelete
  2. बिल्कुल मालपुए जैसा स्वाद आया ना ? अब तो रेडीमेड मालपुए मिलते रहेंगे ! तुम अपने अंकल का नाम जरूर रोशन करोगे भतीजे !

    ReplyDelete
  3. बहुत अच्छा ऐसे ही काटते रहो ! पापा मम्मी को दांतों की धार कैसी है पता रहना चाहिए !

    ReplyDelete
  4. अरे बबुआ, उड़न तश्तरी अंकल जब बदमाशी सिखाये तो तुरंत सीख गये. इत्ते दिन से सिखा रहे हैं कि मम्मी पापा को परेशान नहीं करते, वो नहीं सीखा..क्यूँ??

    जोर से तो नहीं काटा?? :)

    ReplyDelete
  5. वाह मेरे शेर पल्टू. तू जरुर नाम रोशन करेगा हमारा. बिल्कुल लाल लाल दिख रहा है कान. अभी तो लगे रहो काम धन्धे पर. :)जल्दी ही उडन तश्तरी अंकल कोई नया फ़ार्मुला भी बता देंगे, :)

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. best place to bite.kam se kam mike tyson to yehi kahte hai:)

    ReplyDelete
  7. अबे पलटू कान तो लाल कर दिया,चल अब जो भी मिलने आये, पहले उसे अपनी मोहर लगा देना, बेटा लगता है अब तेरे ओर भी दांत आ रहे है.
    प्यार

    ReplyDelete
  8. बचपन में ही रंग दिखा दिये बन्धु! बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete
  9. बच्चो को बिगाड़ रहे हैं सभी लोग

    ReplyDelete
  10. नॉटी ब्वॉय, अंकल की बातों को सुनकर पापा का ही कान काट लिया। मजा तो तब आता जब खुद अंकल का ही कान काटते।

    ReplyDelete
  11. अरे वाह नया ले आउट... इतने दिनो से आ नही पाया.. शिमला गया था घूमने.. लेकिन ये क्या मैं नही था तो पापा को काट लिया.. अरे छोटू काटना ही है तो केक काटो नौ महीने के जो हो गये हो..

    God bless you!

    ReplyDelete
  12. यह कान-वान काटने की आदत
    मुझे तो बिल्कुल भी
    पसंद नहीं आई।

    आप लक्ष्मण जी नहीं,
    आदित्य हैं।

    काटना ही है,
    तो फीते काटना,
    समय आने पर।

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails