और इसे तो मैं भी आराम से चला सकता हूँ.. हां हां चौंकिये नहीं इसे चलाने के किये कोई लाइसेंस की जरुरत नहीं... और ड्राईविंग नहीं आती तो भी चिन्ता नहीं बस कुछ पल में आपको सिखा सकता हूँ.. इस कार की विशेषता ये है कि इसमें बैटरी नहीं लगती.. क्या कहा "नैनो में भी बैटरी नहीं लगती?" अरे आप किसकी बात कर रहें है? मैं तो इस नैनो कि बात कर रहा हूँ...
हुआ यूँ कि वो पुराने बैट्री वाला मॉडल मेरी शिक्षा के जरुरी प्रयोगों की भेंट चढ़ गया.. और बिना कार के कोई रह नहीं सकता.. बैट्री कार में लगी रहे, ये मेरी शान के खिलाफ है..
तो तरीका ये निकाला कि मेरे लिये बिना बेट्री की कार लाई जाये... पर आप सोच रहे होगें कि बिना बेट्री और इंधन के ये चलेगी कैसे..अरे मैं चला कर दिखाता हूँ...
ये बहुत आसान है.. कार को पीछे धकेलने से ये ताकत लेती है और छोड़ने पर उसी ताकत से आगे दौड़ने लगती है.. ’न्युटन ’ अंकल के क्रिया प्रतिक्रिया के नियम से.. गलत तो नहीं कहा न!!
आपको भी नैनो चाहिये तो मुझे बता देना.. पापा से कह कर कुरियर करवा दूँगा.
पसंद आई मेरी नैनो!!
हुआ यूँ कि वो पुराने बैट्री वाला मॉडल मेरी शिक्षा के जरुरी प्रयोगों की भेंट चढ़ गया.. और बिना कार के कोई रह नहीं सकता.. बैट्री कार में लगी रहे, ये मेरी शान के खिलाफ है..
तो तरीका ये निकाला कि मेरे लिये बिना बेट्री की कार लाई जाये... पर आप सोच रहे होगें कि बिना बेट्री और इंधन के ये चलेगी कैसे..अरे मैं चला कर दिखाता हूँ...
ये बहुत आसान है.. कार को पीछे धकेलने से ये ताकत लेती है और छोड़ने पर उसी ताकत से आगे दौड़ने लगती है.. ’न्युटन ’ अंकल के क्रिया प्रतिक्रिया के नियम से.. गलत तो नहीं कहा न!!
तो बस देर किस बात की फ्री में कार चलाने के मजे लो!!
आपको भी नैनो चाहिये तो मुझे बता देना.. पापा से कह कर कुरियर करवा दूँगा.
पसंद आई मेरी नैनो!!
नैनो की डिलीवरी अभी तक पहुँची नहीं है मेरे कस्बे के लोगॊं तक - पर तुम्हारी नैनो तो झट से मिल गयी आदित्य ।
ReplyDeleteकहीं अपने शिक्षा के प्रयोगों की भेंट में इसके पहिये न चढ़ा देना - शान थोड़ी भली ।
अरे बहुत बहुत बधाई नैनो मिलने पर ! अब ये नए प्रयोगों की भेंट चढ़ने से कितने दिन बचेगी |
ReplyDeleteएक बात समझ लो आदि,
ReplyDeleteजो बच्चा खिलौने को एक दिन से ज्यादा चला ले उसे हम सुस्त और अजिज्ञासु कहते हैं .
हमारे सुपुत्रों का आदर्श वाक्य है कि "खिलौना मँहगा हो या सस्ता, एक ही दिन में हो खस्ता"
उम्मीद है तुम हमारा इशारा समझ गये होगे :)
aare aadi aapki nano badi achhi hai,ek baar hae bhi sawari kara do chotumiya:)
ReplyDeleteअब तो गाना गाओ... "नैनो में सपना,.. सपनो में सजना..."
ReplyDeletephir tum ne "breaking news " waala style apnaaya haen . india tv mae naukri pakki samho apni aadi
ReplyDeletebhai maza aa gya....ek hamare lie bhi book kara lo....mann chala lia karega...
ReplyDeleteवाह बच्चे नैनो मिलने के साथ ही न्यूटन भी समझ में आने लगा ..कमाल है :) बढ़िया है ... सीखते रहो ...
ReplyDeleteओये हीरो हमे भी सैर कराओ पहले.....
ReplyDeletelove ya
आदि तुम्हारे पास इतनी जल्दी कैसे आ गयी।
ReplyDeleteअभी मेरी तो आई ही नही।
बड़े लकी हो भाई!
बधाई हो नैनो की।
लगता है कल रामप्यारी की क्लास मे भी नैनों मे ही बैठकर आवोगे?:)
ReplyDeleteरामराम.
khoob khelo..
ReplyDeletelekin ye bata do ki nano hai ya usase bhi chota?? :)
aur Vivek uncle ki bat dhyan me rakhna..
ReplyDeleteआदि भाई मुबारक हो नैनो पाने के लिये ।
ReplyDeletebahut hi sundar hai aapaki naino ......bahut hi sundar
ReplyDeleteबधाई हो आदि। पहला ब्लागर जिसको मिली नैनो।
ReplyDeleteहम भी आयेंगे घूमने।
हाँ, देखो इसमें इंजीनियर अभी न बनना।
नैनो को चलाओ लेकिन ध्यान रहे पेट्रोल बहुत महंगा है . और भाई विवेक की बात याद रखना . अपना भी यही हाल था .
ReplyDeleteमुझे भी सवारी करवाओ अपनी नैनो में! ;)
ReplyDelete"हाथ में नैनो ,दबे होंठो से हँसना ,आदि सोचे यह सच है या सपना :)"
ReplyDelete(on facebook)
"आदि की नैनो पर रंजू जी का कमेन्ट कबीले तारीफ़ है |"
ReplyDelete(on facebook)
लगता है कम्पयूटर बुकिंग ड्रा में पहली नेनो आपको मिल गई है अब बस मस्त रहिये अपनी नेनो के साथ.
ReplyDeleteभाई नैनो तो हमें भी चाहिए, कब भिजवा रहे हो ? :)
ReplyDeleteसैयद अंकल,
ReplyDeleteआप तो पता भिजवा दो. एक कार आप के लिये भी भिजवा दुंगा.. फिर लवि को उसमें घूमाना..
एक सीट खाली है क्या? मुझे भी बैठना है...अभी तक तोड़ पाये कि नहीं?
ReplyDeleteबधाई! नैनो मुबारक!
ReplyDelete