इनके साथ समस्या ये है कि ये मुश्किल से पकड़ में आते है.. (आपके पास कोई तरिका हो तो बताना)
और जब पकड़ नहीं आते तो फिर मुट्ठी में भरना पड़ता है.. बचकर कहाँ जायेगें...
और एक बार पकड़ में आ गये तो फिर..
मुरमुरों की तरह ही ये भी २ इन १ है.. खाना भी और खेलना भी... कहते है कि ये सेहत के लिये अच्छे होते है.. बॉडी बनानी है.. जल्द बताऊगाँ..
पसंद है ये अदा?
शरारत ऑफ द डे एसा नहीं कि आजकल शरारत नहीं होती और पापा बहुत दिनों से बाहर गये है न.. उन तक या तो सुचना नहीं पहुँच रही या उन्हे समय कम मिल रहा है... जल्द आयेगा शरारत ऑफ द डे.. |
---|
विशेष सुचना |
---|
तुम्हारे चाचा को टीवी पर आज शायद न देख सकें , ईवनिंग शिफ़्ट में ड्यूटी जो है .
ReplyDeleteरही बात चने की तो उसकी इतनी मजाल कहाँ जो तुमसे बचकर निकल सके . ज्यादा चूँ चपड़ करे तो कटोरा ही उठाकर सीधा मुँह से लगा लो .
तुम्हारी जगह तुम्हारे पापा आजकल शरारत करते हुए किस किसकी पोल खोल रहे हैं . तुम्हें शायद पता नहीं . इसलिए तुम अपनी शरारतों को ऐक्युमुलेट होने दो !
अच्छी जानकारी दी भई .. तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं .. कल से ही मैं भी अंकुरित चने खाना शुरू करती हूं।
ReplyDeleteखाओ..
ReplyDeleteखेलो...
मस्त रहो....!!
अंकुरित खाना सीख लो. बडे होकर बर्गर पिज्जा की जगह यही खाना और अर्पित चाचा को तो हमेने पिछले बार भी देखा था और आज भी देखेंगे.
ReplyDeleteरामराम.
अरे वाह बहुत खुब बेटा, हम ने भी बहुत खाया,छोडना मत सारा खाना
ReplyDeleteरम राम जी की बेटा
खाए जाओ, खाए जाओ,
ReplyDeleteअंकुरित चने के गुण गए जाओ....
:-)
अरे वाह
ReplyDeleteये तो बहुत बढ़िया है-फर्स्ट क्लास बॉडी बनेगी आदि की. अंकुर चाचा का विडियो पापा से बोल कर हमें भी दिखलवाओ.
ReplyDeleteहाथ धोकर और स्वच्छ भोजन करो, सेहत बढ़िया बनी रहेगी।
ReplyDelete---
तख़लीक़-ए-नज़र
barsat me mammi ne ankurit food dena suru kar diya hai
ReplyDeleteखा लो betaa........... badhe हो कर तो आप भी pijja, macdonald khaaoge
ReplyDeleteमुट्ठी भर कर खाना ही सबसे बढ़िया तरीका है ! अंकुरित भोजन खाए जाओ खाए जाओ |
ReplyDeleteSalmaan Khan Ban Jayenge Janab. Khoob Khyen...
ReplyDelete