हो गया न इसका बुरा हाल.. और किसी को अपने बारे में खुशफहमी हो तो सामने आये.. ये है मेरी बॉडी..
(नजर बचा कर आदि कल एक सेल चबा गया.. जब तक पता चला उसकी हालत खस्ता थी.. आप देख रहे है.. शुक्र है वक्त पर पता चल गया और उसकी और आदि की हालत और खराब होने से बच गई.. )..
आदि को बॉडी दिखाना सिखाया है.. पूरा तो नहीं सिखा पर जब कहते है "आदि बॉडी दिखा.. तो एक हाथ फोटो में दिखाये जैसे कर खडा़ हो जाता है...:)
पसंद आया!!
सुचना पापा एक सप्ताह के लिये बाहर जा रहे हैं... आपके बताने के लिये काफी कहानियाँ उन्हे देकर भेज रहा हूँ.. उनको वक्त और इंटरनेट मिला तो जरुर नई बातें बताऐगें.. |
---|
जरा सँभल के भाई यह बड़ा नाजुक समय होता है,
ReplyDeleteबच्चे को थोड़े समय भी नज़रों से ओझल न होने दें !
अरे आदित्य ! यह भी कोई चबाने की चीज हुई ? जरा खयाल से लड़ो महाबलियों से, खुद को बचाते हुए ।
ReplyDeleteपहलवान जी को नमस्ते!!
ReplyDeleteअपना आदी है सबसे बड़ा महाबली जिसके सामने किसी की नहीं चली
ReplyDeleteपहलवान से ज़्यादा ’दादा’ लग रहे हो।
ReplyDeleteशाबास, अभी तो बहुत कारनामे करने बाकी हैं।
ReplyDeleteइसिलिये महाबली खली आजकल दिख नही रहा है।
ReplyDeleteओ तो देशी घी रो कमाल है..
ReplyDeleteअरे महाबली हो खली.... कौन टिकेगा आपके आगे :)
ReplyDeleteअरे बाबा .. थोडा संभल के .. सब मान गए कि कोई तुम्हारे सामने नहीं टिक सकता !!
ReplyDeleteनमस्ते जी! पहले दिखाई होती बाड़ी तो पहले ही कर देते! :)
ReplyDeletewaah pahalwaan ji jeete raho...
ReplyDeleteआदि!
ReplyDeleteमहाबलि तो बहुत होंगे, पर तुम सा नही देखा।
आशीर्वाद।
महाबली जी आपकी पहलवानी की चर्चा आज समयचक्र चिठ्ठी में .
ReplyDeleteआदि भाई अभी उम्र नही महाबली बनने की ।
ReplyDeleteजरा सँभल के लड़ो महाबलियों से, खुद को बचाते हुए ।
ReplyDeleteशाबाश
भाई अपना ख्याल रखा करो
ReplyDeleteHey Aadi just be careful........
ReplyDeleteआदि से इन चीजों से बच कर रहा करो..इन्हें मत उठाया करो..ये खिलौना थोड़े ही है!
ReplyDeleteऔर हाँ ....हाँ..महाबली बन रहे हो फोटो में दिख रहा है..:)
छा गये गुरु. अभी जाकर रामप्यारी मैम को बताता हूं तुम्हारी करतूत? वर्ना एक चाकलेट हमें भी खिलवाओ.:)
ReplyDeleteरामराम.
अरे आदि ऐसे बाहुबलियों को मत निपटाया कर |
ReplyDeleteक्या बॉडी बनाई है. वाह महाबली वाह!
ReplyDelete