Saturday, July 18, 2009

ये खरगोश

पापा अंजार की ’वेल्सपन’ फ्रेक्ट्री आऊटलेट से ये बाथ गाऊन लाये हैं.. नहाने के मजे तो है ही पर अब नहाने के बाद टॉवल बांध कर बाहर आता हूँ.. देखिये लग रहा हूँ न खरगोश जैसा..





ये दोस्त मदद
कल रामप्यारी मैडम की क्लास में गया था..और देखो इतना मुश्किल होम वर्क मिला है.. एक धमकी के साथ.."अब होमवर्क लिख लिजिये..और करके लाना..अदरवाइज...यु आल विल बी पनिशड...ओके? हां तो आज ईंगलिश की क्लास थी तो गया गया गया. की इंगलिश ट्रांसलेशन करके लाना.."


अब आप बताओ "A", "B" और "C" सिखाई और होम वर्क में ट्रांसलेशन..अब मैं कैसे करु यें.. आपको आता है तो  प्लीज मेरी मदद कर दो..

कैसी लगी ये पोस्ट?


20 comments:

  1. अगली बार क्लास में ऐसे ही रोते गाऊन पहन कर जाना..१०० मे से १०० मिलेंगे म्रे प्यारे बबुआ को// रामप्यारी पसीज जायेगी.

    ReplyDelete
  2. हम तो कब से अपने साईज का गाउन ढ़ूंढ़ रहे हैं...सामने से खुला ही रह जाता है जो भी पसंद आता है.... हा ह!!

    ReplyDelete
  3. aare waah ye khargosh bahut pyala pyala hai,ab rampyari mam ke sawal humse hul nahi hote:)

    ReplyDelete
  4. मम्मी से करवा लो अनुवाद और तुम तो खरगोश से प्यारे लग रहे हो।
    ----
    पढ़िए: सबसे दूर स्थित सुपरनोवा खोजा गया

    ReplyDelete
  5. khargosh banane ke bad hasana chahiye , ro kyo raho aadi bhai

    ReplyDelete
  6. धीरज अंकल.. वो रामप्यारी मेम का सवाल.. आप तो जबाब बताओ..

    ReplyDelete
  7. अरे आदि!
    ये तो बड़ा प्यारा गाऊन है,
    इसे पहिन कर रोते क्यों हो??

    ReplyDelete
  8. iska translation dadi se puch lena...
    teri tin tin dadi masterniyan hain..
    nahi toh mum se hi jaan lena..
    woh bhi ex masterni thi na...
    le maine solution de diya..
    ab tu jawab kis se aur kya leta hai..
    woh mujhe batana....
    aur kya baat hai..
    juch riya hai gown main..

    ReplyDelete
  9. वाह गाऊन पहनकर तो गजनी के आमिर खान लग रहे हो.. बस हेयर स्टाइल थोडी चेंज है..

    ReplyDelete
  10. होमवर्क की बात की और रोने लगे? मिस रामप्यारी इतना सताती हैं? पनिश करने की धमकी देती हैं?
    तुम कहो तो मिस रामप्यारी की क्लास के सामने बच्चाधिकार वालों से नारे लगवा दूँ....:-)

    ReplyDelete
  11. भाई आदि मेरा भी यही हाल है ....
    होमवर्क इतना मिलता है की खेलना -कूदना भूल गई हूँ ...

    ReplyDelete
  12. आदिबेटा! यार तू तो बडा ही नटखट जान पढता है। आई लव यू बेटा

    हे प्रभु यह तेरापन्थ

    मुम्बई टाईगर

    ReplyDelete
  13. भाई समझ गये. आखिर तू भी रामप्यारी मैम का होनहार स्टूडेंट है..कल उसकी क्लास मे कछुआ पटक आया था अबकि बार लगता है खरगोश ही ले के जायेगा?:)

    ले तेरा होमवर्क मैं साल्व करवा देता हूं. गया एक लडके का नाम है..और दुसरा गया एक शहर है और तीसरा गया went है..मेरा नाम मत लेना.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  14. पापा कितने अच्छे हैं...हैं न? आपने उन्हें पप्पी दी या नहीं?
    नीरज

    ReplyDelete
  15. अरे वाह आदि.. बिल्कुल खरगोश जैसे ही लग रहे हो..

    ReplyDelete
  16. इतना आसान ट्रांसलेशन - वेण्ट, वेण्टाभ्याम, वेण्टै! :)

    ReplyDelete
  17. "हमने खरगोश को रोते हुए देख लिया और हंस दिये । हे हे हे"

    (on facebook)

    ReplyDelete
  18. रामप्‍यारी की शि‍कायत दर्ज कर दी है:)
    आदि‍ बेटा अब खुश??

    ReplyDelete
  19. वाह मेरे खरगोश , माडर्न हो रहे हो हीरो -गाउन आज तक हम तो तौलिया लपेट कर ही गाउन का आनन्द ले लेते है

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails