Thursday, July 23, 2009

आ गई मेरी नैनो....

आपने पढ़ा होगा की नैनो की डिलीवरी शुरु हो गई.. तो लगे हाथ पापा मेरे लिये भी नैनो ले आये.. yellow कलर की.. वैसे होंडा सिटी भी मिल रही थी.. पर वो तो बहुत कॉमन है न.. पापा-मम्मी ने सोचा आदि के लिये कुछ 'exclusive' कार ले जाते है.. और  नैनो से बढ़कर भला और क्या हो सकता है.. बिल्कुल छोटी सी प्यारी सी नैनो..
और इसे तो मैं भी आराम से चला सकता हूँ.. हां हां चौंकिये नहीं इसे चलाने के किये कोई लाइसेंस की जरुरत नहीं... और ड्राईविंग नहीं आती तो भी चिन्ता नहीं बस कुछ पल में आपको सिखा सकता हूँ.. इस कार की विशेषता ये है कि इसमें बैटरी नहीं लगती.. क्या कहा  "नैनो में भी बैटरी नहीं लगती?" अरे आप किसकी बात कर रहें है? मैं तो इस नैनो कि बात कर रहा हूँ...


हुआ यूँ कि वो पुराने बैट्री वाला मॉडल मेरी शिक्षा के जरुरी प्रयोगों की भेंट चढ़ गया.. और बिना कार के कोई रह नहीं सकता.. बैट्री कार में लगी रहे, ये मेरी शान के खिलाफ है..


तो तरीका ये निकाला कि मेरे लिये बिना बेट्री की कार लाई जाये...  पर आप सोच रहे होगें कि बिना बेट्री और इंधन के ये चलेगी कैसे..अरे मैं चला कर दिखाता हूँ...

ये बहुत आसान है.. कार को पीछे धकेलने से ये ताकत लेती है और छोड़ने पर उसी ताकत से आगे दौड़ने लगती है.. ’न्युटन ’ अंकल के  क्रिया प्रतिक्रिया के नियम से.. गलत तो नहीं कहा न!!
तो बस देर किस बात की फ्री में कार चलाने के मजे लो!!

आपको भी नैनो चाहिये तो मुझे बता देना.. पापा से कह कर कुरियर करवा दूँगा.

पसंद आई मेरी नैनो!!

26 comments:

  1. नैनो की डिलीवरी अभी तक पहुँची नहीं है मेरे कस्बे के लोगॊं तक - पर तुम्हारी नैनो तो झट से मिल गयी आदित्य ।

    कहीं अपने शिक्षा के प्रयोगों की भेंट में इसके पहिये न चढ़ा देना - शान थोड़ी भली ।

    ReplyDelete
  2. अरे बहुत बहुत बधाई नैनो मिलने पर ! अब ये नए प्रयोगों की भेंट चढ़ने से कितने दिन बचेगी |

    ReplyDelete
  3. एक बात समझ लो आदि,

    जो बच्चा खिलौने को एक दिन से ज्यादा चला ले उसे हम सुस्त और अजिज्ञासु कहते हैं .

    हमारे सुपुत्रों का आदर्श वाक्य है कि "खिलौना मँहगा हो या सस्ता, एक ही दिन में हो खस्ता"

    उम्मीद है तुम हमारा इशारा समझ गये होगे :)

    ReplyDelete
  4. अरे देखना कहीं किसी से टकरा ना देना ।
    और हां जल्‍दी से लायसेन्‍स ले लो ।
    बहुत जरूरत पड़ेगी । वरना चालाना हो गया तो ।
    तुम्‍हारी नैनो अच्‍छी है भैया

    ReplyDelete
  5. aare aadi aapki nano badi achhi hai,ek baar hae bhi sawari kara do chotumiya:)

    ReplyDelete
  6. अब तो गाना गाओ... "नैनो में सपना,.. सपनो में सजना..."

    ReplyDelete
  7. phir tum ne "breaking news " waala style apnaaya haen . india tv mae naukri pakki samho apni aadi

    ReplyDelete
  8. bhai maza aa gya....ek hamare lie bhi book kara lo....mann chala lia karega...

    ReplyDelete
  9. वाह बच्चे नैनो मिलने के साथ ही न्यूटन भी समझ में आने लगा ..कमाल है :) बढ़िया है ... सीखते रहो ...

    ReplyDelete
  10. ओये हीरो हमे भी सैर कराओ पहले.....

    love ya

    ReplyDelete
  11. आदि तुम्हारे पास इतनी जल्दी कैसे आ गयी।
    अभी मेरी तो आई ही नही।
    बड़े लकी हो भाई!
    बधाई हो नैनो की।

    ReplyDelete
  12. लगता है कल रामप्यारी की क्लास मे भी नैनों मे ही बैठकर आवोगे?:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. khoob khelo..
    lekin ye bata do ki nano hai ya usase bhi chota?? :)

    ReplyDelete
  14. aur Vivek uncle ki bat dhyan me rakhna..

    ReplyDelete
  15. आदि भाई मुबारक हो नैनो पाने के लिये ।

    ReplyDelete
  16. bahut hi sundar hai aapaki naino ......bahut hi sundar

    ReplyDelete
  17. बधाई हो आदि। पहला ब्लागर जिसको मिली नैनो।
    हम भी आयेंगे घूमने।
    हाँ, देखो इसमें इंजीनियर अभी न बनना।

    ReplyDelete
  18. नैनो को चलाओ लेकिन ध्यान रहे पेट्रोल बहुत महंगा है . और भाई विवेक की बात याद रखना . अपना भी यही हाल था .

    ReplyDelete
  19. मुझे भी सवारी करवाओ अपनी नैनो में! ;)

    ReplyDelete
  20. "हाथ में नैनो ,दबे होंठो से हँसना ,आदि सोचे यह सच है या सपना :)"

    (on facebook)

    ReplyDelete
  21. Ratan Singh ShekhawatJuly 23, 2009 at 7:54 PM

    "आदि की नैनो पर रंजू जी का कमेन्ट कबीले तारीफ़ है |"

    (on facebook)

    ReplyDelete
  22. लगता है कम्पयूटर बुकिंग ड्रा में पहली नेनो आपको मिल गई है अब बस मस्त रहिये अपनी नेनो के साथ.

    ReplyDelete
  23. भाई नैनो तो हमें भी चाहिए, कब भिजवा रहे हो ? :)

    ReplyDelete
  24. सैयद अंकल,

    आप तो पता भिजवा दो. एक कार आप के लिये भी भिजवा दुंगा.. फिर लवि को उसमें घूमाना..

    ReplyDelete
  25. एक सीट खाली है क्या? मुझे भी बैठना है...अभी तक तोड़ पाये कि नहीं?

    ReplyDelete
  26. बधाई! नैनो मुबारक!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails