Sunday, November 1, 2009

ट्रेनिंग ताली बजाने की...

मम्मी मे मुझे ताली बजाना सिखाया था..  कैसे.. खुद देखिये इस विडियो में.. "ये........" वैसे बहुत जोर से मत बजाना हाथ में दर्द होता है..



आपको किसने और कब सिखाया था ताली बजाना.. याद आया?

पसंद है तो बजाईये ताली!!!

13 comments:

  1. वाह बिटवा एक दम ठोक ठोक कर बजाए हो...लगता है इधर सब बचवन का टरेनिंग चल रहा है..हमरी बुलबुल बिटिया भी नमस्ते जी..अरे नहीं नम्मत्ते जी ..और ताता सीख रही है..लगे रहो...

    ReplyDelete
  2. बढ़िया ट्रेनिंग चल रही है :)

    ReplyDelete
  3. आपको देख कर हम भी सीख रहे हैं.. :)

    ReplyDelete
  4. इत्‍ती छोटी सी उम्र .. और इतनी बडी ट्रेनिंग !!

    ReplyDelete
  5. भाई आदि ...मुझे तो पता नहीं है रुको मम्मी से पूछकर बताता हु कि मुझे ताली बजाना कौन सिखाया था

    ReplyDelete
  6. वाह क्या बात है...!
    ताली गुरू जी ताली बजाना अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  7. बहुत बढिया, प्यारे लगे रहो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. वेरी गुड । अभी तुम ताली बजाओ । बाद में ऐसे कारनामे करो कि हम सब तुम्‍हारे लिए ताली बजायें ।

    ReplyDelete
  9. आदि भाई आप का ताली बजाना लाजबाब लगा

    ReplyDelete
  10. अब बढ़िया हो गया. समीर अंकल कविता पढ़ेंगे और उनका बबुआ ताली बजायेगा और पापा वाह वाह करेंगे, बस!! हो गई महफिल पूरी. झमाझम!!

    ReplyDelete
  11. आज ताली बजाओ.. कल ताल ठोक कर दुनिया को चुनौती देना..

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails